Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में कांग्रेसियों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेरा: पटवारी बोले- सभी...

इंदौर में कांग्रेसियों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेरा: पटवारी बोले- सभी गुंडे-हिस्ट्रीशीटर मंत्री विजयवर्गीय और बीजेपी के कार्यकर्ता; कांग्रेस कार्यालय में हमला करने वालों पर नामजद केस दर्ज हो – Indore News


इंदौर में सोमवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया।

.

जीतू पटवारी गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अभद्र टिप्पणी, अपमान और इंदौर में भाजयुमो द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हमला करने के विरोध में प्रदर्शन किया।

प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के साथ काफी संख्या में कांग्रेसी जुलूस के रूप में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध जताया।

पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि, कांग्रेस कार्यालय पर हमला करने वालों पर 7 दिनों में नामजद केस दर्ज हो। प्रदर्शन के दौरान हंगामे की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

कांग्रेसियों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के गेट के सामने प्रदर्शन किया।

30 हजार कांग्रेसी करेंगे भाजपा कार्यालय का घेराव

पटवारी ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर नामजद एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो अभी मैंने इशारे में समझाया है, ठीक से समझ लें नहीं तो अगली बार 30 हजार से ज्यादा कांग्रेसी भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे।

मैं बार-बार समझा रहा हूं, चेता रहा हूं आप अपने धर्म को निभाओ। अगर उन नामजद गुंडों पर एफआईआर दर्ज नहीं की तो कांग्रेसी भाजपा अध्यक्ष के पास जाएंगे और पूछेंगे कि जिन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया तो आप सहमत हो क्या?

अगर वे कहते हैं कि सहमत हैं तो हम साधुवाद देंगे। इससे गृह मंत्री अमित शाह की सोच देश को पता चलेगी। ऐसे में अमित शाह की निंदा करनी चाहिए या नहीं। सारे गुण्डे मंत्री विजयवर्गीय, विधायक मेंदोला और भाजपा के कार्यकर्ता हैं।

पटवारी ने कहा कि इंदौर शहर गुण्डों का शहर हो गया है। जितने हिस्ट्रीशीटर हैं वे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और भाजपा के कार्यकर्ता हैं। शहर के जितने चोर, उचक्के, बदमाश थे वे भाजपा के साथ हो गए। इन लोगों ने इंदौर को क्या दिया, 2 हजार करोड़ के गबन का तोहफा। भाजपा ने नकली फाइलें बनाकर लोगों के खून पसीने की कमाई हासिल कर ली।

लोगों को ऐसी पार्टी दी जो दूसरे राजनीतिक पार्टी के कार्यालय पर हमला करती है। शहर को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। संविधान और नियम-कायदे हमेशा रहे हैं लेकिन भाजपा ने सब तोड़ दिए। अमित शाह अंबेडकर-अंडेकर कहकर फैशन बन गया, कहते है। मैं उन्हें कहता हूं कि अंबेडकर फैशन नहीं देश के ताज बने हैं।

शाह आप अंबेडकर का ही नहीं देश का अपमान करते हो। पटवारी ने शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि, आप जैसे कितने तड़ीपार मंत्री बन गए? अंबडेकर का अपमान इस देश का नागरिक सहन नहीं करेगा।

बीजेपी प्रवक्ता बोले- पटवारी की भाषा रोड छाप

इंदौर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया था

संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान और राहुल गांधी की भाजपा सांसदों से हुई धक्का-मुक्की के बीच इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन का घेराव किया था। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर काला ऑयल फेंका। पत्थर भी फेंके। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हो गई।

कांग्रेस ने लगाया- पेट्रोल बम फेंकने का आरोप

निलंबित चल रहे कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने आरोप लगाया था कि बीजेपी युवा मोर्चा ने कार्यालय आकर पत्थर फेंके, पेट्रोल बम फेंका और जूते- चप्पल फेंके। जिला प्रशासन से आग्रह और चेतावनी दोनों हैं कि अगर यह नई परिपाटी शुरू होगी, तो इसका इस्तेमाल आगे से हम भी करेंगे।

यह खबर भी पढें..

इंदौर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर फेंके पत्थर:पुलिस से झड़प; कांग्रेस का आरोप-पेट्रोल बम भी फेंके, दर्ज कराई एफआईआर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular