इंदौर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें सदर बाजार इलाके में एक टैक्सी कार कई वाहनों को टक्कर मारती हुई नजर आ रही है। लोगों ने कार रोकने की कोशिश भी की। लेकिन ड्रायवर उसे वहां से तेजी से भगाकर ले गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ड्राय
.
सदर बाजार इलाके में यह वीडियो रामबाग के पास मामा भांजे की दरगाह के यहां का बताया जा रहा है। यहां पर सफेद रंग की कार ने पहले एक एक्टिवा को कटकर मारी। एक्टिवा ड्रायवर ने उसे रोकना चाहा, तो उसने एक्टिवा सवार पर कार चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद एक्टिवा सवार ने कार पर पत्थर मारे। तब भी ड्रायवर ने कार नहीं रोकी। बाद में इस कार ने सामने से आती हुई अन्य कार को टक्कर मारी। फिर तेजी से कार लेकर फरार हो गया।
इस हादसे में किसी को चोट तो नहीं आई। लेकिन कई वाहनों को नुकसान हुआ है। लोगों ने ड्रायवर की करतूत का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। सदर बाजार पुलिस को सोशल मीडिया से इस वीडियो की जानकारी लगी है। फिलहाल पुलिस अब कार ड्रायवर की तलाश में जुट गई है।