Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeराज्य-शहरइंदौर में कुमार विश्वास ने कहा- तबियत से मालवी हूं...: कालिदास,...

इंदौर में कुमार विश्वास ने कहा- तबियत से मालवी हूं…: कालिदास, माता अहिल्या की कहानी का वर्णन, समय रैना के शो पर की टिप्पणी – Indore News


इंदौर में दो दिवसीय ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को लोकप्रिय कवि और प्रखर वक्ता डॉ. कुमार विश्वास को सुनने के लिए बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन पहुंचे। अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सजे मंच से उन्होंने कहा कि वे जन्म से

.

कार्यक्रम के दौरान विश्वास ने समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ के विवाद का जिक्र किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि रणवीर अल्लाहबादिया ने 2 घंटे का इंटरव्यू लिया था, लेकिन उस शो में देखकर दु:ख हुआ। समय रैना भी बार बार मिलने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कथा सुनकर प्रायश्चित करना चाहिए।

श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सजे मंच पर बैठे डॉ. कुमार विश्वास

कलाकारों को समाज का ध्यान रखना जरूरी

विश्वास ने कालिदास के जीवन से एक प्रसंग साझा किया। उन्होंने बताया कि कुमार संभव की रचना पूरी नहीं हो पाई क्योंकि सरस्वती उनसे नाराज हो गई थीं। उन्होंने कलाकारों को सलाह दी कि उन्हें समाज का ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा वे सफल नहीं हो पाएंगे।

समारोह में उपस्थित मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और शहर के प्रबुद्धजन

समारोह में उपस्थित मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और शहर के प्रबुद्धजन

जिनकी दिव्य दृष्टि होती है वे अमृत ढूंढते हैं

विश्वास ने कहा कि ढूंढने वाले तीन घंटे के शो में 20 सेकंड का क्लिप ढूंढ लेते हैं। चातक जमीन पर रहकर आसमान की ओर देखता है कि अमृत की बूंद मिल जाए और गिद्ध आसमान में रहकर जमीन पर मृत शरीर ढूंढता है। इसी प्रकार जिनकी गिद्ध दृष्टि होती है वे 20 सेकंड ढूंढते हैं, जिनकी दिव्य दृष्टि होती है वे अमृत ढूंढते हैं।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्रोताओं ने भर गया था समारोह स्थल

श्रोताओं ने भर गया था समारोह स्थल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular