Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में क्रिसमस पर घरों में भी बनी झांकी: एक दूसरे...

इंदौर में क्रिसमस पर घरों में भी बनी झांकी: एक दूसरे के यहां पहुंचकर दी बधाइयां, मिठाई बांटी, गाने गाए – Indore News


शहर के चर्चों में जहां बुधवार को क्रिमसम की धूम रही, वहीं ईसाई समुदाय के घरों में भी मिठाइयों और बधाइयों का दौर चलता रहा। इस बीच न केवल ईसाई समुदाय के परिवारों में बल्कि अन्य समाजजन में भी उत्साह देखने को मिला।

.

प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित झांकी

सिंगापुर टाउनशिप के पास श्रीनाथ गोल्ड स्थित सीएस सैम्युअल और वीना सैम्युअल के निवास पर भी मित्र इकट्ठा हुए और क्रिसमस मनाया। इसमें सैम्युअल परिवार के बेटे अश्विन सैम्युअल और उनके मित्र आरुष व्यास, अनुषा सारडा, मुस्कान अरोड़ा, दिव्यांश शर्मा, यश शर्मा शामिल हुए और एक दूसरों को क्रिसमस और न्यू ईयर की बधाइयां दी। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और गीत गाए। सीएस सैम्युअल ने बताया कि हर साल उनके घर प्रभु यीशु के जन्म की झांकी सजाई जाती है और कैरोल सिंगिग होती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular