Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeराज्य-शहरइंदौर में गर्मी से हल्की राहत: छह दिन बाद पारा 40...

इंदौर में गर्मी से हल्की राहत: छह दिन बाद पारा 40 डिग्री पर, रात में भी गर्मी कम, आज तेज आंधी के आसार – Indore News


इंदौर में शनिवार को गर्मी का असर कम रहा। पिछले 48 घंटों में दिन और रात का तापमान 2 डिग्री गिरा है। शनिवार को दिन का तापमान 40.8 (0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। खास बात यह कि एक हफ्ते बाद ऐसी स्थिति बनी है जब दिन का तापमान सामान्य पर आया है। रात

.

दरअसल, इस बार मई के पहले दिन तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जिसने लोगों को हलाकान कर दिया था। अब दो दिनों से तापमान में गिरावट से राहत है। रात को भी गर्मी कम होने से बेचैनी नहीं है। रविवार सुबह से मौसम पूरी तरह साफ है और पिछले दिनों की तुलना में गर्मी का असर कम है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक अभी 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा दो टर्फ भी गुजर रही है। इस वजह से मौसम बदला हुआ है। अगले चार दिन यानी 7 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है। इंदौर और आसपास भी इसका असर रहेगा।

एक हफ्ते का तापमान

दिनदिन का तापमानरात का तापमान
27 अप्रैल40.4 (0)25.5 (+2)
28 अप्रैल41.4 (+1)25.6 (+2)
29 अप्रैल42.6 (+2)26.3 (+3)
30 अप्रैल41.6 (+1)26.2 (+3)
1 मई42.0 (+1)26.4 (+3)
2 मई41.4 (+1)25.4 (+2)
3 मई40.8 (0)24.5 (+1)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular