इंदौर के अजाक थाने में 22 मार्च को चंदन नगर इलाके में रहने वाले मां-बेटे के खिलाफ 30 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों हेमलता और उसके बेटे शुभम प्रजापत ने अपनी 5 करोड़ की जमीन बताकर दंपती से रुपए ले लिए।
.
इस मामले में अजाक थाना पुलिस ने दो बार मां-बेटे के यहां दबिश दी। लेकिन वह नहीं मिले। बताया जाता है कि दोनों पहले भी समूह लोन और डेली ब्याज की योजनाएं बताकर काफी महिलाओं से ठगी कर चुके हैं। इस मामले में अन्नपूर्णा एसीपी आफिस पर भी पीड़ित महिलाएं पहुंची थी।
हेमलता और उसके बेटे शुभम प्रजापत ने ममता भगोरे निवासी नंदन नगर के साथ करीब 30 लाख की धोखाधड़ी की। ममता ने पुलिस को बताया कि महिला उसके और बहन के सारे आभूषण भी ले गई। अजाक थाने की टीआई राम देवी के मुताबिक आरोपियों के यहां दो बार नोटिस की कार्रवाई को लेकर दबिश दी। लेकिन वह नहीं मिले।
पहले चंदन नगर पुलिस को दिया था आवेदन ममता ने बताया दिसंबर 2024 में उन्होंने पहले इस मामले की शिकायत चंदन नगर पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। बाद में जब मां-बेटे से उन्होंने रुपए मांगे तो दोनों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। 22 दिसंबर को ममता ने अजाक थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। ममता ने बताया कि वह सिलाई का काम करती है। हेमलता से पहचान हुई। हेमलता ने कहा कि वह समूह लोन जैसा काम करती है। करीब 25 महिलाओं का समूह होने की बात कही। भरोसे में लेकर पहले 5 लाख रुपए लिए। बाद में कहा कि उनकी जमीन है जिसका सौदा 5 करोड़ में होना है। इसके बदले 25 लाख और मांगे। लेकिन 30 लाख रुपए नहीं लौटाए।
ममता ने आरोप लगाया कि हेमलता ने उसके और बहन के जेवर भी ले लिए, जो वापस नहीं किए। उसने जेवर किराए पर चलाने की बात कही थी। जिसमें अच्छा किराया आने का लालच दिया। ममता ने बताया कि जब भी हेमलता से रुपए मांगने जाती तो वह चंदन नगर में प्रताप नाम के पुलिसकर्मी के नाम से धमकी देती। एक बार जब वह हेमलता के घर पहुंचे तो प्रताप वहां आया और उन्हें डराकर भगा दिया।
जल्द करेंगे गिरफ्तारी इस मामले में अजाक थाने की टीआई राम देवी ने बताया कि-
मामला आपसी लेनदेन का था। जांच के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। दो बार टीम ने दबिश दी। लेकिन मां-बेटा नहीं मिले। नोटिस दिया जाना है। फिलहाल मामला जांच में है।