इंदौर के धार रोड़ इलाके में दो चोरों ने जैन मंदिर को निशाना बनाया। चोर यहां से दो दान पेटी चुराकर ले गए। आरोपियों ने मंदिर के पुजारी के कमरे का दरवाजा बाहर से लगा दिया। इसके बाद वारदात को अजांम दिया। सुबह जब पुजारी और चौकीदार की नींद खुली तो उन्हें घट
.
चंदन नगर पुलिस ने श्री राज राजेन्द्र जयंतसेन तीर्थ धाम के मंदिर से चोरी के मामले में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंदिर ट्रस्टी नीरज सुराणा ने बताया कि रात करीब 12 बजे परिसर में रहने वाले चौकीदार का परिवार सो गया था। अलसुबह करीब 4 बजे चोरों ने यहां वारदात को अजांम दिया है। चोर यहां से दो मंदिरों की दानपेटी से रूपए निकालकर ले गए। ट्रस्टी के मुताबिक करीब 6 माह से दानपेटियां नहीं खोली गई थी।
आरोपी मंदिर परिसर में दीवार फांदकर घुसे थे। इसके बाद उन्होंने दरवाजे तोड़ने के साथ ही जाली से भी अंदर घुसने का प्रयास किया। यहां मंदिर के पास बने पुजारी के कमरे की बाहर से कुंदी लगाने के बाद आरोपियों ने वारदात को अजांम दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
शादी से आने के बाद नही मिले जेवर
बाणगंगा इलाके में अपनी बेटी के घर भोपाल में शादी समारोह से वापस लौटी महिला के जेवर गायब हो गए। पुलिस के मुताबिक प्रेम कंवर सिंह राणावत नाम की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह कोरल सेक्टर कालिंदी गोल्ड में रहती है।
अपनी बेटी के घर शादी में वह भोपाल गई। वहां से 4 फरवरी को आने के बाद एक पर्स में सोने का हार, सोने का मंगलसूत्र और सोने की अंगूठी रखी थी। 8 को जब उन्होंने पर्स निकाला तो उसमें जेवर नही थे। एक दो दिन घर में तलाश की। लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद बुधवार को थाने आकर मामले में केस दर्ज कराया।
वही संयोगितागंज में भी श्यामचरण शुक्ल नगर में रहने वाली सुनीता गर्ग के घर चोरी की वारदात हो गई। बदमाश उनके घर से अलमारी का लाॅक तोड़कर सोने के पेडल, चेन, मंगलसूत्र व अन्य जेवर चुराकर ले गए।