Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeराज्य-शहरइंदौर में डर्माजोन वेस्ट-2024, क्यूटिकॉन एमपी कॉन्फ्रेंस आज से: फिलर्स, लेजर...

इंदौर में डर्माजोन वेस्ट-2024, क्यूटिकॉन एमपी कॉन्फ्रेंस आज से: फिलर्स, लेजर ट्रीटमेंट, इम्युनोथेरपी, हेयर की तकनीकों पर मंथन; AI इन डर्मेटोलॉजी पर होंगे स्पेशल सेशन्स – Indore News



भारतीय डर्माटोलॉजी वनेरेयोलॉजी और लेप्रोलॉजी सोसाइटी (IADVL) मप्र के तत्वावधान में डर्माजोन वेस्ट 2024 और 29वीं क्यूटिकॉन एमपी का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर तक होटल मैरियट में होगा। कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय ब्रेकिंग थेरेप्यूटिक स्टैग्नेंस इन डर्मेटोलॉजी

.

कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और गोवा सहित छह राज्यों के एक्सपर्ट्स हिस्सा लेंगे। कॉन्फ्रेंस के संरक्षक डॉ. अनिल दशोरे, ऑर्गेनाइज़िंग चेयरपर्सन डॉ. दिलीप हेमनानी और डॉ. मितेश अग्रवाल ने बताया कि इसमें कई कार्यशालाओं, वैज्ञानिक सत्रों और पैनल चर्चाओं का आयोजन होगा। खास आकर्षण डर्मेटोलॉजी में एआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग पर विशेष सत्र होंगे।

फिलर्स और अन्य इंजेक्टिबल्स पर होगी चर्चा

ऑर्गनाइजिंग टीम से डॉ. अतुल काठेड और डॉ.शुकेन दशोरे ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पहले दिन होने वाले सेंशन में चेहरे के विभिन्न हिस्सों पर फिलर्स के प्रयोग की नई तकनीक बताई जाएगी। फोरहेड पर फिलर्स का प्रयोग करना काफी कठिन होता है, इसलिए पहले सेशन में इसी पर बात होगी। इसके साथ ही लिप, मिड फेस, लोअर फेस और टेम्पल एरिया में भी फिलर्स का प्रयोग बताया जाएगा। लंच के बाद के सेशन्स में टॉक्सिन, थ्रेड्स और अन्य इंजेक्टेबल्स से जुड़ी नई तकनीकों के बारे में विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।

नाखून, बाल और सफेद दाग पर भी सेशन्स

को-चेयरपर्सन डॉ. जयेश कोठारी और डॉ. कैलाश भाटिया के अनुसार डर्मेटोसर्जरी पर 10 से ज्यादा सेशन्स होंगे। आखिरी में पैनल चर्चा होगी। साथ ही लेजर्स, ट्रिचोलॉजी, रीजनरेटिव मेडिसिन और अन्य विषयों पर एक्सपर्ट्स सेशन्स होंगे। बाकी दो दिनों में नाखून ,बाल और सफेद दाग पर भी सेशन्स होंगे। डॉ.भावेश स्वर्णकार ने बताया पीडियाट्रिक डर्मेटोलॉजी पर भी स्पेशल सेशन के साथ पोस्टर प्रेजेंटेशन भी होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular