किसानों के लोन का 32.62 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहे सहायक सचिव को दो बदमाशों ने देशी कट्टा अड़ाकर लूट लिया। घटना बुधवार दोपहर ग्राम अमोना-बरदू के बीच हुई। बालोन चौकी के ग्राम जमोनिया सोसायटी से टोंकखुर्द जिला सहकारी बैंक में पैसा जमा करने जा
.
कट्टा सीने पर अड़ाते हुए रुपयों से भरा बैग झपटकर भाग गए। एसपी पुनीत गेहलोत ने बताया की क्षेत्र में नाकेबंदी भी की, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए हैं।
मुकेश पटेल ने बताया कि 28 मार्च तक किसानों को ऋण जमा करना है। इसलिए किसान राशि जमा करने सोसायटी आ रहे हैं। किसानों से लिए 32 लाख 65 हजार 700 रु. बैग में रखकर अकेला जा रहा था। सामने से दो युवक सुपर स्पलेंडर बाइक से आए। सीधे सीने पर कट्टा अड़ा दिया। विरोध करता इससे पहले बैग छुड़ा लिया।