‘शह और मात- हर चाल एक कदम आगे की ओर’ शतरंज के हर मोहरे की विशेषता को जीवन के हर पहलू के साथ जोड़कर एक नवीनतम विषय के साथ शहर के प्रतिष्ठित स्कूल ‘द विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल’ ने अपना सत्रहवां भव्य वार्षिकोत्सव मनाया।
.
बच्चों की प्रस्तुतियों में गीता का उपदेश भी दिखाई दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुस्कान ग्रुप के संस्थापक जीतू बागानी एवं संदीपन आर्य ने विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल की प्राचार्य गीता तनेजा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों और कार्यक्रम की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला।
चमकते स्टार्स के साथ बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद समग्र कार्यक्रम दरमिया- शतरंज के हर चाल हर मोहरे के महत्व को स्पष्ट करते हुए नृत्य, नाटिकाएं एवं प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत क्षमता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अतिथियों ने नवीनतम विषय एवं विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षकों ने वास्तव में बच्चों को तराशा है। शिक्षकों की मेहनत प्रत्येक प्रस्तुति में झलक रही थी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उपप्राचार्य नीता देशमुख ने आमंत्रित अतिथियों एवं पालकों का आभार व्यक्त किया।
प्रस्तुतियों में दिखा क्रिसमस का नजारा… शतरंज की मोहरे भी दिखाई दी
नृत्य करते हुए बच्चों ने पिरामिड बनाया
पारंपरिक वेशभूषा में बच्चों ने किया शानदार समूह नृत्य