प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल का 18वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से सच्ची मित्रता और जीवन मूल्यों का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने श्रीकृष्ण और सुदामा की नि:स्वार्थ मित्रता पर आधारित एक नृत
.
कृष्ण- सुदामा की मित्रता पर आधारित नृत्य नाटिका का एक दृश्य
स्नो-व्हाइट की कहानी का सुंदर चित्रण
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्री-प्राइमरी के नन्हे कलाकारों की प्रस्तुति रही। छोटे बच्चों ने अपनी मासूम अदाओं से परियों की दुनिया को जीवंत करते हुए स्नो-व्हाइट की कहानी का सुंदर चित्रण किया। उनकी प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने छात्रों को भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता से प्रेरणा लेने की सीख दी। उन्होंने बच्चों से सच्ची दोस्ती की कद्र करने, विनम्रता और कृतज्ञता को अपनाने, तथा निःस्वार्थ भाव से दान करने की आदत विकसित करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने छात्रों को जिज्ञासु बनने, कड़ी मेहनत करने और जीवन में दयालुता का भाव बनाए रखने की प्रेरणा दी।
समारोह की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्य, ममता शेखावत ने वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी और वर्षभर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
समूह नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं