समारोह में राजन रनाडे और वरिष्ठजन
पायनियर कॉलेज स्थित डे केयर सेंटर में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राजन रानाडे का सम्मान किया गया।
.
रानाडे महालक्ष्मी नगर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में घरेलू कामगारों के लगभग 100 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस अनूठी पहल के लिए पार्षद महेश जोशी और संगीता जोशी ने उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में राजन रानाडे का सम्मान किया गया।
डे केयर सेंटर के सभी कर्मचारियों ने भी रानाडे के इस सामाजिक योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. विश्वारी, समाजसेवी विश्वास द्विवेदी सहित महालक्ष्मी नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने रानाडे के दीर्घायु होने की कामना की। उनकी यह सेवा समाज के लिए एक अनूठी मिसाल है, जो गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से बेहतर भविष्य की ओर ले जा रही है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं।

अपनी बात कहते एक वरिष्ठ सदस्य

राजन रानाडे का सम्मान करते वरिष्ठजन

सम्मान स्वरूप शॉल भेंट की गई

पुष्पगुच्छ से भी किया सम्मान

राजन रानाडे के साथ वरिष्ठजन