एक छात्रा ने पुराने परिचित पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय एक छात्रा ने पुराने परिचित पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और धमकी देने के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
बाणगंगा पुलिस के अनुसार, आरोपी दिनेश पुत्र मदनलाल गारी, निवासी नंदबाग, से पीड़िता की जान-पहचान वर्ष 2018 में हुई थी। दोनों एक ही क्षेत्र में रहते थे और कोचिंग आते-जाते बातचीत शुरू हुई थी। पहली बार 18 नवंबर 2018 को आरोपी युवती को घुमाने के बहाने सुपर कॉरिडोर स्थित एक होटल ले गया, जहां शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध चलता रहा। छात्रा का आरोप है कि जब भी उसने शादी की बात की, आरोपी टालता रहा और कहता रहा कि परिवार अभी तैयार नहीं है, जल्द ही मना लूंगा। इस दौरान वह युवती को शहर के कई होटलों में ले गया।
22 मार्च 2025 को आरोपी ने उसे द किंग पैलेस होटल बुलाया, जहां शादी की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। छात्रा के अनुसार, इसी दौरान आरोपी ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और फिर बातचीत बंद कर दी।
छात्रा ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी, जिसके बाद बाणगंगा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।