Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में माहेश्वरी कुटुम्ब ने निकाली फाग यात्रा: बड़ी संख्या में...

इंदौर में माहेश्वरी कुटुम्ब ने निकाली फाग यात्रा: बड़ी संख्या में साधु-संत, जनप्रतिनिधि, समाजजन हुए शामिल, तोप से बरसाए फूल और रंग-गुलाल – Indore News


इंदौर में माहेश्वरी कुटुम्ब की मेजबानी में आयोजित परंपरागत फाग यात्रा ने शहर के पश्चिमी क्षेत्र में होली का रंग बिखेरा। रविवार शाम को गुमाश्ता नगर स्थित मुकुट मांगलिक भवन से यह विशेष यात्रा निकाली गई। यात्रा में माहेश्वरी समाज के युगल, स्नेहीजन और पर

.

फाग यात्रा में सैकड़ों लोग यात्रा की खूबसूरत पलों को अपने कैमरों में कैद करते नजर आए। यात्रा ने पूरे पश्चिमी क्षेत्र को उत्सव और उल्लास के रंग में रंग दिया।

यात्रा में शामिल समाजजन

संत और जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

यात्रा में शहर के लगभग सभी क्षेत्रों के माहेश्वरी बंधु, आदिवासी लोक नर्तक, फूलों की वर्षा करने वाली तोपगाड़ी, मांदल की थाप पर नृत्य करने वाले भगोरिया के आदिवासी दल, ऊंट गाड़ी के अलावा भजन एवं गरबा मंडल भी शामिल थे। अनेक संत, महंत एवं मठ-मंदिरों के पुजारी भी फाग यात्रा में आकर्षण के केन्द्र बने रहे। यात्रा में हरिधाम के महंत शुकदेवदास एवं भागवताचार्य पं. पुष्पानंदन पवन तिवारी के सान्निध्य में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़ एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा भी शामिल हुए।

कुछ लोग पौराणिक पात्रों के वेश में आए

कुछ लोग पौराणिक पात्रों के वेश में आए

तोप से फूलों एवं गुलाल की वर्षा

माहेश्वरी कुटुम्ब के प्रमुख संस्थापक प्रकाश-शारदा अजमेरा ने बताया कि फाग यात्रा गुमाश्ता नगर से प्रारंभ होकर नरेन्द्र तिवारी मार्ग, उषानगर, रणजीत हनुमान, स्कीम 71 होते हुए पुनः मुकुट मांगलिक भवन पहुंची, जहां यात्रा संचालन समिति की ओर से युगल किशोर राठी, मनोज छापरवाल, पुष्प माहेश्वरी, श्रीमोहन सोमानी, श्याम भांगड़िया, रूपेश भूतड़ा, आशीष बाहेती, गोपाल राठी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने सभी मेहमानों और यात्रा में शामिल समाजबंधुओं का स्वागत किया। यात्रा में शामिल हजारों समाजबंधु राधाकृष्ण के फाग गीतों पर रंग-गुलाल एवं फूलों की वर्षा करते हुए चल रहे थे। तोप से फूलों एवं गुलाल की वर्षा के बीच यह यात्रा पूरे क्षेत्र में नागरिकों का अभिवादन करते हुए अनेक आकर्षणों के साथ पुनः मुकुट मांगलिक भवन पहुंची। जहां शहर के प्रमुख राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी भागीदारी दर्ज कराई। मार्ग में जगह-जगह यात्रा का आत्मीय और गरिमापूर्ण स्वागत भी रंग–गुलाल और अबीर की होली से किया गया। पिछले कई वर्षों से निकल रही इस फाग यात्रा के प्रति समाजबंधुओं का उत्साह इतना जबर्दस्त था कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से समाजबंधु शाम 4 बजे से ही मुकुट मांगलिक भवन पहुंचा शुरू हो गए थे।

बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजजन

फाग यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवा और युवतियों ने भी भाग लिया। समिति के संरक्षक महेश-संगीता मूंगड़, अशोक-मीना ईनानी, मनोज-किरण छापरवाल, सत्यनारायण बाहेती, सत्यनारायण-निर्मला मंत्री, पुष्प माहेश्वरी, कैलाश जाजू, महेश तोतला, सत्यनारायण मंत्री, बलराम बजाज, जयकिशन डागा, मधुसूदन भलिका, आशीष माहेश्वरी, दिलीप तापड़िया, मयंक मूंदड़ा, राजेश मूंगड़ विजय हेड़ा, राम तोतला, श्याम सुंदर अटल, अभय डागा, संजय काबरा, मयंक मूंदड़ा, अमित भराणी, प्रवीण अजमेरा, अजय लाहोटी, अजय सारडा, राधेश्याम मालानी, पुरुषोत्तम मानधन्या, कमलेश गगरानी, संतोष साबू, दिलीप तोतला, युगल राठी, गोविंद बियाणी, अनिल मंत्री, सुचित झंवर, दिनेश जेथलिया, दिनेश लखोटिया, अनिल मंत्री, गोविंद बियाणी, रामचमंद्र काकाणी, अनिल काकाणी, गोपीकिशन काकाणी, अशोक शारडा, राजेश लड्डा, सपन माहेश्वरी, विशाल राठी, उमेश समदानी, प्रदीप जाखेटिया, ब्रजकिशोर बांगड़, राजेश मूंदड़ा, नवीन सोनी, नीलेश भूतड़ा आदि भी इस उत्सव के साक्षी बने। इस दौरान, माहेश्वरी दम्पति पूरी मस्ती के साथ अलग-अलग वेशभूषा में फाग गीतों पर नाचते-गाते हुए शामिल हुए। फाग यात्रा के संयोजक एवं सूत्रधार प्रकाश-शारदा अजमेरा ने समाजबंधुओं एवं स्नेहीजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular