इंदौर के तिलकनगर में रहने वाली एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ छेड़छाड़ और ब्लैकमेल कर रुपए वसूलने और मारपीट का केस दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि आरोपी ने तीन साल पहले उसके फोटो लिए थे। उसे वायरल करने के नाम पर उसने 1 लाख रुपए वसूले। गुरु
.
तिलक नगर पुलिस ने 21 साल की युवती की शिकायत पर लखन उर्फ विशाल सोलंकी निवासी ग्राम अरोलिया शाजापुर के खिलाफ 119(1),296,115(2),351(3) की धाराओं में केस दर्ज किया है। युवती ने बताया कि आरोपी 2021 में स्कीम नंबर 140 में रहने आया। उसका फ्लैट युवती के फ्लैट के ऊपर था। जान पहचान के बाद दोनों में दोस्ती हो गई।
बाद में लखन और युवती के बीच अफेयर हो गया। इस बीच आरोपी ने कुछ फोटो लेकर अपने पास रख लिए। 2024 में लखन फ्लैट खाली कर चला गया। इसके बाद से वह मोबाइल पर कॉल कर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके एवज में उसने रुपए मांगे। पीड़िता ने उसे अलग-अलग करीब एक लाख रुपए दिए।
गुरुवार को लखन ने मॉस्क अस्पताल के पास पीड़िता को बुलाया। यहां पर और रुपए की मांग करने लगा। लखन ने वहीं मारपीट करना शुरू कर दी। इस दौरान राहगीरों ने दोनों को अलग किया। मौके पर पुलिस पहुंची तब पीड़िता ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।