महालक्ष्मी नगर के मैदान में कचरा फेंकना युवती को भारी पड़ गया। अन्य रहवासी ने पहले उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद की। फिर कैमरे से कार के फुटेज निकाले। कार के नंबर से उसे ट्रेस करना चाहा। जब कार ट्रेस नहीं हुई तो रहवासी युवती द्वारा फेंके गए कचरे क
.
यहां कचरे को खंगाला तो उसमें युवती का एक बिल मिला। बिल के आधार पर युवती का नाम पता निकाला और शिकायत नगर निगम को की। निगम के अफसर बिल के पते से युवती के मकान मालिक तक पहुंचे और 22 हजार रुपए का चालान काटा।