Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में लायंस सेवा दूत का सेवा कार्य: कड़ाके की सर्दी...

इंदौर में लायंस सेवा दूत का सेवा कार्य: कड़ाके की सर्दी में ठिठुरने से बचाने के लिए इस वर्ष भी बांट रहे 11 हजार कंबल – Indore News



लायंस इंटरनेशनल द्वारा लायंस सेवा दूत के तत्वावधान में पिछले तीन वर्षों से जारी परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी 15 दिसंबर को शुभ-लाभ टॉवर, कनाड़िया रोड से सुबह 10 बजे से शीत लहर में ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों को 11 हजार कंबलों का वितरण किया जाएगा।

.

गेट एरिया वाइस लीडर ला. डॉ. कुलभूषण मित्तल कुक्की के मार्गदर्शन में लायंस इंटरनेशनल एवं बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के सौजन्य से पिछले वर्ष खालसा विद्यालय परिसर में 50 हजार कंबलों के वितरण का विश्व कीर्तिमान बन चुका है। इसके पूर्व भी लगातार तीन वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए यह सिलसिला चल रहा है। पिछले वर्ष के सेवा प्रकल्प को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करते हुए उसका प्रमाण पत्र अब जारी किया है। इस महत्वपूर्ण सेवा प्रकल्प में ला. ईशा मित्तल एवं ला. दिशा मित्तल का प्रशंसनीय योगदान रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular