Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में व्यापारी को जिम मैनेजर ने धमकाया: पहलगाम हमले के...

इंदौर में व्यापारी को जिम मैनेजर ने धमकाया: पहलगाम हमले के मृतकों को दी थी श्रद्धांजलि, 8 दिन बाद एफआईआर – Indore News



इंदौर के विजयनगर में गोल्ड जिम के मैनेजर और उसके साथी के खिलाफ एक व्यापारी ने धमकाने के मामले में केस दर्ज कराया है। व्यापारी ने पहलगाम की घटना से दुखी होकर जिम के वाट्सएप नंबर पर मैसेज कर दिया था। इसके बाद मैनेजर और उसके साथी ने धमकाया। वहीं जिम की

.

विजयनगर पुलिस ने बताया कि परदेशीपुरा निवासी अजय वर्मा की शिकायत पर गोल्ड जिम के मैनेजर नितिन और विजयनगर निवासी शांतुन ठाकुर के खिलाफ धमकाने को लेकर केस दर्ज किया है। अजय ने बताया कि वह व्यापारी है। गोल्ड जिम में 2 सालों से मैंबर है। वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दुखी था।

जिसके बाद 24 अप्रैल को एक श्रद्धांजलि भरा मैसेज गोल्ड जिम के वाट्सएप नंबर पर भेज दिया। इस बात को लेकर मैनेजर नितिन और शांतुन ने केबिन में बुलाया और कहा कि उल्टे सीधे जिम के नंबर पर क्यों भेज रहे हो? इसके बाद अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।

अगले दिन 25 अप्रैल को जिम की सदस्यता खत्म कर दी। इसे लेकर शांतुन ठाकुर से बात की तो उसने मोबाइल पर धमकी देकर अपशब्द कहे। बाद में फोन काट दिया। इसके बाद परिवार के साथ अजय बाहर चले गया। वापस आने के बाद दोस्तों काे जानकारी दी। शुक्रवार रात अजय थाने पहुंचा ओर मामले में केस दर्ज कराया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular