Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeराज्य-शहरइंदौर में संपत्ति विवाद में महिला ने पिया एसिड: इलाज के...

इंदौर में संपत्ति विवाद में महिला ने पिया एसिड: इलाज के दौरान मौत; एक ही दिन में तीन आत्महत्या के मामले – Indore News



एक ही दिन में आत्महत्या के तीन मामले सामने आए।

इंदौर में गुरुवार को आत्महत्या के तीन मामले सामने आए। बाणगंगा क्षेत्र में संपत्ति विवाद में महिला ने एसिड पीकर जान दे दी, जबकि दो अन्य महिलाओं ने घरेलू कलह और मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

.

संपत्ति विवाद में बहू ने पिया एसिड

बाणगंगा पुलिस के अनुसार, भागीरथपुरा निवासी कल्पना यादव (39), पत्नी नरेन्द्र यादव ने बुधवार को कथित तौर पर मकान को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद के बाद एसिड पी लिया था। परिजन उसे तत्काल एमवाय अस्पताल ले गए, जहां गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कल्पना के बेटे कुणाल ने बताया कि उनके ताऊ से मकान में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को इसी बात पर घर में कहासुनी हुई, जिससे दुखी होकर मां ने यह कदम उठा लिया। मृतका के दो बेटे हैं और पति ठेकेदारी के कार्य से जुड़े हैं।

डिप्रेशन में चल रही महिला ने फांसी लगाई

दूसरा मामला भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है, जहां अंबिकापुरी निवासी कुलदीप कौर (53), पत्नी गुरमुख सहानी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, कुलदीप काफी समय से डिप्रेशन से पीड़ित थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। गुरुवार को वे घर में फंदे पर लटकी मिलीं।

घरेलू विवाद में महिला ने की आत्महत्या

तीसरी घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है। शुभम नगर निवासी हेमलता लिखार को उनके पति सन्नी गुरुवार को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घरेलू विवाद के चलते हेमलता ने फांसी लगाई थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एरोड्रम पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular