नगर निगम इंदौर ने शहर में स्वच्छता और विकास कार्यों को और अधिक गति देने के लिए शुक्रवार को 3.42 करोड़ रुपए की लागत से 11 जेसीबी वाहनों की सेवा का शुभारंभ मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने किया।
.
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, नंदकिशोर पहाड़िया, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मेयर भार्गव ने कहा कि ये जेसीबी वाहन शहर में सफाई व्यवस्था, सड़कों के रखरखाव, नालों की सफाई और अन्य विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नगर निगम लगातार स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए आधुनिक उपकरणों की संख्या बढ़ा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इन नए वाहनों की मदद से शहर के विभिन्न वार्डों और उद्यानों में कार्यों को गति मिलेगी। प्रत्येक जोन में 2-2 जेसीबी और डंपर उपलब्ध होने से नगर निगम की कार्यक्षमता और दक्षता में वृद्धि होगी।