खिताब के साथ शिवायू ट्रूपर्स के खिलाड़ी
इंदौर के राधिका पैलेस ग्राउंड पर खेले गए साईकृपा प्रीमियम लीग (SKPL) के फाइनल में शिवायू ट्रूपर्स ने शानदार जीत दर्ज की। महादेव इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 197 रन बनाए।
.
शिवायू ट्रूपर्स ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में एक विकेट से मैच जीत लिया। टीम ने अपनी रणनीतिक बल्लेबाजी और जुझारू प्रदर्शन से यह यादगार जीत हासिल की।
मुख्य अतिथि सुरेश शर्मा ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान की। टूर्नामेंट के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। राजेश तोमर, के के झा, अमित त्रिवेदी, दुष्यंत शर्मा, दीपेश गुप्ता, अमिताभ मालवीय, प्रमोद शर्मा और रमेश पाटिल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
आयोजन समिति के सदस्यों श्वेतांक वैद्य, विपिन रघुवंशी, पंकज वैद्य, दीपेश बरडेजा, विजू थॉमस, विशाल चतुर्वेदी, आलोक शाह, रवि नायडू और दिनेश कुमावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।