इंदौर के मालवा मिल पर छात्रों के दो गुटों के विवाद का एक वीडियो सामने आया है। स्टूडेंट यहां एक दूसरे के साथ मारपीट करते और पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां के रहवासियों ने सभी को डंडे मारकर भगाया। विवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को
.
दरअसल, तुकोगंज इलाके के सरकारी स्कूल में सोमवार को छात्रों के दो गुट में विवाद हो गया। इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। कुछ छात्रों ने एक दूसरे के ऊपर पत्थर भी फेंके और परीक्षा केन्द्र में खड़ी गाडियों में भी तोड़फोड़ की। रहवासियों ने विवाद बढते देखा तो वह आगे आ गए। बाद में झगड़ा करने वाले छात्रों को वहां से डांट फटकार के भगाया। तुकोगंज पुलिस मामले में स्कूल जाकर आरोपी छात्रों की पहचान करने की बात कह रही है।
एग्जाम के बाद हुआ विवाद स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां सरकारी स्कूल है। जिसमें 10 और 12 क्लास की एग्जाम चल रही है। सोमवार को यहां परीक्षा थी। पेपर छूटने के बाद ही स्टूडेंट में आपस में मारपीट हुई है। हालाकि शिक्षकों की तरफ या किसी अन्य पक्ष से अभी उक्त मामले में शिकायत नही पहुंची है।