इंदौर के नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हॉल में सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 18वीं परख लीग बैडमिंटन स्पर्धा का फाइनल गुरुवार शाम 6 बजे से खेला जाएगा।
.
15 वर्ष बालक एकल वर्ग में मन बड़जत्या और तीर्थ गोयल के बीच खिताबी मुकाबला होगा। सेमीफाइनल में तीर्थ गोयल ने अशांक मिश्रा को 15-9, 15-10 से हराया। वहीं मन बड़जत्या ने अर्णव शाह को 15-2, 15-2 से पराजित किया।
रित्वी दवे
बालिका वर्ग के फाइनल में नायशा पुरोहित और रित्वी दवे आमने-सामने होंगी। लीग मैचों में नायशा ने रित्वी को 15-3, 15-4 से हराया था। अन्य मुकाबलों में रित्वी दवे ने अयांश मिश्रा को रोमांचक मुकाबले में 16-14, 13-15, 15-6 से पराजित किया। नायशा पुरोहित ने अद्वैत शाह को 15-3, 15-3 से हराया। लीग चरण के अन्य मैचों में तीर्थ गोयल ने अर्णव शाह को 15-4, 15-1 से, जबकि मन बड़जत्या ने अशांक मिश्रा को 15-7, 15-8 से मात दी। प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जा रही है।

मन बडजत्या

अशांक मिश्रा