इंदौर में प्रशासन ने मंदिर और कॉलोनी की 600 करोड़ रुपए की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई। एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि आज ग्राम लसूडियामोरी की भूमि सर्वे नम्बर 230, 265 रकबा 12.371 हैक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई। इसकी मार्केट में कीमत 500 से 600
.
मंदिर की इस शासकीय जमीन पर राम प्रसाद, मेहरबान सिंह, नारायण सिंह ने कब्जा कर रखा था। एसडीएम धनगर अपर तहसीलदार कमलेश कुशवाह, नायब तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया व राजस्व निरीक्षक जयनारायण गुप्ता, मनीष चतुर्वेदी, मनोज, शुक्ला अन्य पटवारी एवं पुलिस प्रशासन और नगर निगम का फोर्स मौजूद था।
इस जमीन के संबंध में 31 जनवरी को व्यवहार न्यायालय ने मंदिर की जमीन बताया था। कोर्ट ने इस जमीन को श्री मुरली मनोहर मंदिर के अधिपत्य की जमीन करार दिया था। इस आदेश के आधार पर प्रशासन ने अतिक्रमणकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर जमीन खाली करने को कहा था।
धनगर ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और ना ही जमीन खाली की। प्रशासन को गुमराह करने के लिए आनन-फानन में गेहूं की फसल की बुआई कर दी। लेकिन प्रशासन ने फसल को नष्ट करा दिया।
गुरुवार को प्रशासनिक अमले ने जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर मंदिर को सौंप दिया।
प्रिंसेस एस्टेट में प्लॉट मालिकों को प्लॉट भी दिलाए कलेक्टर ने
कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रिन्सेस एस्टेट कॉलोनी को 10 हजार वर्गफीट जमीन 12 प्लॉट धारकों को लोटाई। डेनमार्क कॉलोनी के यशवंतसिंह से 10 हजार जमीन खाली कराकर प्लॉट धारकों को लौटाई।