Friday, May 9, 2025
Friday, May 9, 2025
Homeराज्य-शहरइंदौर सराफा में सोने-चांदी में गिरावट: सोना 700 रुपए घटकर 98100...

इंदौर सराफा में सोने-चांदी में गिरावट: सोना 700 रुपए घटकर 98100 रुपए पहुंचा, मसूर का आयात घटाने से कीमतों में तेजी – Indore News


इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। सोना केडबरी 700 रुपए घटकर 98100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी चौरसा 400 रुपए की गिरावट के साथ 96800 रुपए प्रति किलो पर आ गई।

.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई के आंकड़े चिंताजनक हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में ब्याज दर पर फैसला आर्थिक आंकड़ों और मौजूदा परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 42 डॉलर गिरकर 3343 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 36 सेंट घटकर 32.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का माहौल है। ट्रंप द्वारा चीन से बातचीत शुरू करने से भी कीमतों पर दबाव बना।

इंदौर में सोना 22 कैरेट 90700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी आरटीजीएस 96700 और चांदी टंच 96900 रुपए प्रति किलो रही। चांदी सिक्का 1110 रुपए प्रति नग बिका। उज्जैन में सोना केडबरी 98200 और सोना रवा 98100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी पाट 97100 और चांदी टंच 97000 रुपए प्रति किलो रही।

पोर्ट पर करीब 200 कंटेनर खारक मौजूद, दाम बढ़ने के आसार नहीं खारक के प्रमुख उत्पादक केंद्रों पर नई खारक की आवक जुलाई में शुरू हो जाएगी। इस बार भी खारक का उत्पादन अच्छा बताया जा रहा है। पुराना स्टॉक भी बढ़ी मात्रा में मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय पोर्ट पर करीब 200 कंटेनर खारक के लोड पड़े हुए है, जिसे कागजी कार्रवाई करने के बाद दो-तीन करके छोड़े जा रहे है, जो माल भारतीय बाजारों में ही आ रहा है। इधर, इंदौर बाजार में भी खारक का भरपूर स्टॉक मौजूद है, जो बड़े स्टॉकिस्टों और व्यापारियों के गले में हड्डी बना हुआ है जिससे वो काफी चिंतित है।

कुछ स्टॉकिस्ट और व्यापारियों द्वारा पुराने स्टॉक को निकाले के लिए बेवजह तेजी लगाने की भरपूर कोशिश कर रहे है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है। फिलहाल खपत का समय नहीं होना है, जिससे खारक में घरेलू और व्यापारियों की मांग कमजोर है। व्यापारियों का कहना है कि खारक की मांग ठंड के साथ अगस्त के आसपास शुरू होती है, जो फरवरी तक बराबर बनी रहती है। फिलहाल खपत का समय नहीं होने से तेजी नजर नहीं आ रही है।

इंदौर में खारक 90 से 110, मीडियम 120 से 140, बेस्ट 160 से 240 रुपए प्रति किलो तक बोली जा रही है। कई व्यापारी दुकानों पर ग्राहक आने पर खारक के दामों में 10-20 रुपए कम कर माल बेचने से भी पीछे नहीं हट रहे है। खोपरा गोला और बूरे में मांग छुटपुट बनी हुई है, जिससे भाव मजबूती पर टिके हुए है। मांग का दबाव बढ़ने पर इनकी कीमतों में तेजी आ सकती है।शकर में सीमित पूछताछ रहने से भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।

शकर- शकर 4150-4160 बेस्ट क्वालिटी 4180-4200, गुड़ भेली 4000-4100, कटोरा 4500, लड्डु 4900-5000, गिलास 5000-5200 रुपए क्विंटल।

नारियल- नारियल 120 भरती 2400-2450, 160 भरती 2750-2800, 200 भरती 2800-2850, 250 भरती 2850-2900 रुपए प्रति बोरी। खोपरा गोला बाक्स में 210-245 कट्टे में 205 रुपए प्रति किलो बोला गया। खोपरा बूरा 4000-6100 रुपए प्रति (15 किलो)।

मसाले- कालीमिर्च 740 से 750, मिनिमटर 770 से 800, मटरदाना 825 से 850 हल्दी निजामाबाद 170 से 210, हल्दी सांगली 260 से 265 जीरा 277 से 285, मीडियम 290 से 295, बेस्ट 300 से 310, सौंफ मोटी 95 से 125, बेस्ट 240 से 285, एक्सट्रा बेस्ट 300 से 315, बारीक 280 से 325, लौंग चालू 780 से 790, बेस्ट 825 से 850, दालचीनी 250 से 255, बेस्ट 260, जायफल 725 से 750, बेस्ट 780 से 790, जावित्री 1675 से 1750, बेस्ट 1850 से 1890, बड़ी इलायची 1600 से 1750, बेस्ट 1850 से 1950, पत्थरफूल 340 से 425, बेस्ट 480 से 485, बाद्यान फूल 425 से 465, बेस्ट 525 से 550, शाहजीरा खर 385 से 400, ग्रीन 875 से 890, तेजपान 90 से 95, नागकेसर 935 से 940, सौंठ 370 से 395, धोली मूसली 2175 से 2200, हींग 751- 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, पावडर 875 से 925, हरी इलायची 2700 से 2800, मीडियम 2900 से 3050, बेस्ट 3100 से 3200, एक्सट्रा बेस्ट 3200 से 3300, पानबार 2450 रुपए ।

सूखे मेवे- काजू डब्ल्यू 240 नंबर 950, डब्ल्यू 320 नंबर 825 से 860, एस डब्ल्यू 300- 800 से 815, जेएच 850 से 870, टुकड़ी 790 से 820, बादाम इंडिपेंडेट 775 से 790, अमेरिकन 810-830, मोटादाना 880 से 925 टांच 725 से 730, खसखस चालू 1050 से 1200, बेस्ट 1220 से 1325, दिल्ली टर्की खसखस 1150 से 1275, तरबूज मगज 525 से 550, किशमिश कंधारी 350 से 450, बेस्ट 500 से 550, इंडियन 280 से 295, बेस्ट 300 से 310, बेस्ट 318-330, चारौली 1850 से 1860, बेस्ट 1880 से 1900, मुनक्का 350 से 550, बेस्ट 850 से 925, अंजीर 850 से 950, बेस्ट 1150 से 1450, मखाना 960 से 1050 बेस्ट 1550 से 1600, पिस्ता ईरानी 1400-1450 मीडियम 1450-1500 बेस्ट 1525-1550, कंधारी मोटा 2150-2250 पिस्ता पिशोरी 2475-2600 नमकीन पिस्ता 900 से 1000, अखरोट 510 से 600, बेस्ट 625 से 825, अखरोट गिरी 1050 से 1225, जर्दालू 350 से 450, बेस्ट 600 रुपए ।

मसूर का आयात घटाने से कीमतों में तेजी जारी मसूर की ग्राहकी में सुधार के साथ-साथ विदेशों से सीमित आयात के चलते भाव में तेजी की स्थिति बनी हुई है। पिछले दो दिन में मसूर के दाम में करीब 200-250 रुपए की तेजी प्रति क्विंटल पर आ चुकी है। सोमवार को मसूर 6200-6250 रुपए थी, जो बढ़कर 6500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। कई मंडियों में मसूर के दाम एमएसपी के नीचे होने के कारण आवक कमजोर है, क्योंकि किसान सरकार को एमएसपी पर मसूर की बिक्री कर रहा जिससे मंडी आवक कम है।

सरकार के पास बफर में देशी और इम्पोर्टेड मसूर का भण्डारण काफी है। नाफेड की खरीदी 52 हजार टन से ज्यादा की हो चुकी है। पोर्ट पर बड़े इंपोर्ट्स की मसूर में बिकवाली कमजोर है, जबकि ग्राहकी में इजाफा दिखा। मसूर पर 11% आयात शुल्क के बाद से आयात की गति काफी धीमी पड़ गई है, क्योंकि आयात पड़ताल महंगी बैठने लगी है। इसके चलते भारतीय बाजारों में मसूर की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है। काबुली चने में लोकल पूछताछ सीमित रूप से निकलने और आवक में कमी के कारण कीमतों में सुधार रहा।

काबुली चने कंटेनर में करीब 100 और नीलामी में करीब 200 रुपए ऊंचा बोला गया। काबुली चने की आवक 3200 बोरी की बताई गई। दरअसल, कई किसान बिना पाले वाले माल काफी मात्रा में आए है जिससे स्टॉकिस्टों की रुचि देखी गई। अच्छे मालों के समर्थन में हलके मालों के दामों में भी सुधार देखा गया।

चना कांटे में भी नीचे दामों पर पूछताछ अच्छी रहने से भाव में सुधार रहा। चना कांटा नीचे में 6050 ऊपर में 6100 रुपए/ क्विंटल तक बोला गया। सूत्रों के अनुसार मार्च में ऑस्ट्रेलिया ने 73,783 मीट्रिक टन चना निर्यात किया है। भारत में टैरिफ-मुक्त अवधि के 31 मार्च को समाप्त होने को दर्शाते हुए, फरवरी में निर्यात किए गए 2,94,333 मीट्रिक टन चने के आंकड़े में 75 प्रतिशत की कमी आई है।

इधर, नए मूंग की आवक का दबाव पिछले दिनों हुई बारिश से कम होने और मिलर्स की मांग अच्छी रहने से भाव में तेजी रही। मूंग में करीब 100 रुपए उछल गए। मूंग बेस्ट 8000-8100 एवरेज 7200-7700 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। मूंग दाल और मूंग मोगर में भी उपभोक्ता पूछताछ अच्छी रहने से 100 रुपए की तेजी रही। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। कंटेनर में डॉलर चना 42/44 11500, 44/46 11200, 50/52 9900, 58/60 8600 60/62 8500 रुपए प्रति क्विंटल।

छावनी दलहन- चना कांटा 6000-6100 डंकी चना 5100-5300 नया विशाल 5750-5850 मसूर 6500 तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7100 महाराष्ट्र लाल 7200-7400 कर्नाटक 7200-7400 तुवर निमाड़ी 6400-7000 मूंग बेस्ट 8000-8100 एवरेज 7200-7700 उड़द बेस्ट 7500-8000 मीडियम 6000-7000 हलका 3000-5000 रुपए प्रति क्विटंल।

दालों के दाम- चना दाल 7200-7400 मीडियम 7600-7800 बेस्ट 7900-8000 मसूर दाल 7700-7800 बेस्ट 7900-8000 मूंग दाल 8800-9000 बेस्ट 9200-9400 मूंग मोगर 9800-9900 बेस्ट 10200-10300 तुवर दाल 8000-8100 मीडियम 9200-9400 बेस्ट 9700-9800 ए. बेस्ट 10700-10800, ब्रांडेड व्हाइटरोज तुवर दाल नई 11200 उड़द दाल 8900-9000 बेस्ट 9100-9300 उड़द मोगर 9900-10000 बेस्ट 10100-10300 रु. प्रति क्विंटल।

इंदौर चावल भाव- बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9500-10500, बासमती दुबार पोनिया 8500-90500, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 5000-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7000, दुबराज 4500-5500, परमल 3500-3800, हंसा सेला 3600-3800, हंसा सफेद 3000-3200, पोहा 4800-5500 रु. क्विंटल।

उत्पादन बढ़ने से खाद्य तेल आयात में कमी संभावित, मूंगफली तेल सुधरा भारत में उत्पादन बढ़ने से खाद्य तेल का इंपोर्ट घटने की संभावना है। ऐसी उम्मीद है कि इस साल पाम तेल का इंपोर्ट 15-20 लाख टन घट सकता है। इसके अलावा जून-नवंबर के बीच पाम तेल में करीब 7�की गिरावट के आसार भी साफ नजर आ रहे है। क्रूड ऑयल में मंदी का असर खाद्य तेल पर दिख सकता है।

नाफेड की बिकवाली और प्लांटों की सामान्य मांग के चलते सोयाबीन के दाम में सीमित उठा-पटक के मध्य बने हुए है। सोयामील की मांग भी सुस्त है, जिससे ऊंचे में सोयाबीन की खरीदारी धीमी है। नाफेड घटे भाव में सोयाबीन की बिकवाली नहीं कर रहा है जिससे बड़ी गिरावट की स्थिति नहीं बन पा रही है। हालांकि सोयाबीन में फ़िलहाल बड़ी तेजी का कोई ठोस कारण नहीं है। वहीं, गिरावट भी 50-75 रुपए तक ही सीमित रहेगी।

इधर, ट्रंप ने चीन पर शुल्क में एकसाथ बड़ी राहत के लिए मना कर दिया है।अमेरिका-चीन के बीच बातचीत के लिए बैठक तय की गई है। चीन के डीसीई में कमजोरी के कारण केएलसी ने अपनी गिरावट जारी रखी है। केएलसी का सपोर्ट लगभग 3600 पर देखा गया है जहां तक यह स्थिर होने से पहले फिसल सकता है। भारतीय बाजार में खाद्य तेल की मांग अच्छी रहने और सप्लाई टाइट होने के कारण मूंगफली और सोया तेल की कीमतों में सुधार का रुख बना हुआ है। मूंगफली तेल इंदौर 10 रुपए सुधरकर 1320-1340, सोया तेल इंदौर भी बढ़कर 1220-1225 पाम तेल इंदौर 1280 रुपए प्रति दस किलो पर पहुंच गया। हालांकि लंबी तेजी की गुंजाइश कम है। मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 6300-6400 रायड़ा 5600 सोयाबीन 4300 रुपए प्रति क्विंटल भाव।

लूज तेल- मूंगफली तेल इंदौर 1320-1340, मुंबई मूंगफली तेल 13465 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1220-1225 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1155-1160 इंदौर पाम 1280 मुंबई सोया रिफाइंड 1250 मुंबई पाम तेल 1210 राजकोट तेलिया 2130, गुजरात लूज 1300, कपास्या तेल इंदौर 1220 रुपए प्रति दस किलो।

प्लांट सोयाबीन भाव- अवी एग्री उज्जैन 4350, बैतूल ऑयल सतना 4490, बैतूल आयल 4525, धानुका सोया नीमच 4380, धीरेंद्र सोया नीमच 4420, दिव्य ज्योति 4335, हरिओम रिफाइनरी 4400, आइडिया लक्ष्मी देवास 4370, खंडवा ऑयल 4375, मित्तल सोया देवास 4375, एमएस सॉल्वेक्स नीमच 4375, नीमच प्रोटीन 4425, पतंजलि फूड 4360, प्रकाश पीथमपुर 4425, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4375, रामा फास्फेट, धरमपुरी 4200, आरएच सॉल्वेक्स सिवनी 4350, सांवरिया इटारसी 4400, सालासर हरदा 4400, सूर्या फूड मंदसौर 4400, वर्धमान सॉल्वेंट, अंबिका (कालापीपल) 4325, विप्पी सोया देवास 4340 रुपए प्रति क्विंटल बोली गई। कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2175 देवास 2175 उज्जैन 2175 खंडवा 2150, बुरहानपुर 2150, अकोला 2970 रुपए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular