अखिल भारतीय केमिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस. शिंदे की 75वीं वर्षगांठ और संगठन के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 24 जनवरी को देशव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी अभियान का लक्ष्य एक दिन में 75,000 यूनिट रक्त एकत्र कर
.
इंदौर में यह शिविर दवा बाजार परिसर में सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक चलेगा। इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और सचिव निर्मल जैन के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में एकत्रित रक्त एम.वाय. अस्पताल को दिया जाएगा।
एसोसिएशन ने सभी दवा व्यवसायियों से इस राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। यह आयोजन न केवल मानवता की सेवा का अनूठा अवसर प्रदान करेगा, बल्कि प्रतिभागियों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बनने का गौरव भी प्राप्त होगा।