इंदौर से प्रयागराज कुंभ जाने वाली दोनों कुंभ स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग पूरी तरह भर चुकी है। ये ट्रेनें जनवरी और फरवरी में रवाना होने वाली हैं। वर्तमान में दोनों ही ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है।
.
इसी तरह, इंदौर से प्रयागराज के लिए चलने वाली मध्य प्रदेश की एकमात्र फ्लाइट में भी बेसिक 4,000 रुपए किराए वाली सीटों की बुकिंग समाप्त हो चुकी है। वहीं, 12 हजार रुपए किराए वाली सीटों में कुछ ही सीटें शेष हैं।
यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए यात्रियों को ऑप्शनल व्यवस्था तलाशने की सलाह दी जा रही है।
प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनज़र रेलवे विभाग ने महू रेलवे स्टेशन से महू-बरौनी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन जनवरी में 22 और 25 तारीख को, और फरवरी में 8 और 22 तारीख को चलाई जाएगी। इन दोनों ट्रेनों की स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी श्रेणियों की बुकिंग फरवरी तक के लिए पूरी तरह हाउसफुल हो चुकी है। अब यात्रियों को केवल वेटिंग लिस्ट में ही टिकट मिल रहे हैं।
महू से यह ट्रेन दोपहर 1:45 बजे रवाना होगी और 2:30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। इंदौर से यह ट्रेन 10 मिनट रुकने के बाद फतेहाबाद, उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद, यह ट्रेन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन बलिया से रात 11:45 बजे रवाना होगी और सुबह 10:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद अगले दिन सुबह 4:50 बजे इंदौर और 5:30 बजे महू पहुंचेगी।
नियमित रूप से चलने वाली महू-प्रयागराज एक्सप्रेस में पहले से ही लंबी वेटिंग लिस्ट जारी है, जिससे यात्रियों को यात्रा के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे से अतिरिक्त ट्रेनों की मांग की जा रही है।
दो जनरल और 12 स्लीपर कोच रहेंगे
यह कुंभ स्पेशल ट्रेनों में 2 जनरल, 12 स्लीपर, 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी और 2 एसएलआर समेत 20 कोच होंगे। यह ट्रेन पुराने आईसीएफ रैक से चलाई जाएगी। यह ट्रेनें इंदौर जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना जंक्शन, ललितपुर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर जंक्शन, औंरी हार जंक्शन, गाजीपुर सिटी में रुकेगी।
इंदौर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट
इंदौर से प्रयागराज के लिए चलने वाली सीधी फ्लाइट में एलायंस एयर ने तीन कैटेगरी में टिकट बुकिंग शुरू की है। जिसमे से एक कैटेगरी में बुकिंग फूल होने से कंपनी ने इसकी बुकिंग बंद कर दी है। वहीं जिन दो कैटेगरी की बुकिंग अभी की जा रही है।
उसका किराया 12 हजार और 21 हजार रूपए है। एयरलाइन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस फ्लाइट के लिए सुपर सेवर, वैल्यू और फ्लेक्सिबल कैटेगरी में बुकिंग शुरू की थी। जिसमें से सुपर सेवर की सभी सीटें बुक हो चुकी है।
वहीं वैल्यू कैटेगरी की कुछ सीटें बची है जिसका किराया 12 हजार 074 रूपए से लेकर 14 हजार 699 रूपए तक है। वहीं फ्लेक्सिबल कैटेगरी की भी बुकिंग चालू है जिसका किराया 20 हजार 999 रूपए है।