Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeराज्य-शहरइंदौर से पीएम-श्री पर्यटन उड़ानों को नहीं मिल रहे यात्री: उज्जैन...

इंदौर से पीएम-श्री पर्यटन उड़ानों को नहीं मिल रहे यात्री: उज्जैन के लिए फिर शुरू हुई फ्लाइट,किराए में 50% छूट के बावजूद सीटें खाली – Indore News



पीएम-श्री वायु पर्यटन सेवा के तहत इंदौर से उज्जैन के बीच उड़ान सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है। लगभग दो महीने पहले इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश के शहरों को आपस में हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए जून में शुरू की

.

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इंदौर से जबलपुर और भोपाल के लिए सीधी उड़ान संचालित कर रही है। लेकिन यात्री नहीं मिल रहे हैं। बुधवार को उड़ानों का संचालन हुआ, लेकिन जबलपुर से इंदौर आने वाली उड़ान खाली रही। वहीं भोपाल से इंदौर आने वाली उड़ान को केवल दो यात्री मिले, जबकि इंदौर से भोपाल जाने वाली उड़ान में भी केवल दो ही यात्री सवार हुए थे। सूत्रों का कहना है कि कंपनी लगातार प्रमोशनल डिस्काउंट दे रही है, लेकिन फिर भी यात्री नहीं मिल रहे हैं।

इंदौर-उज्जैन फिर से शुरू

जानकारी के अनुसार कंपनी ने जून में शुरुआत के बाद 13 जुलाई से उज्जैन की उड़ान का संचालन बंद कर दिया था। कंपनी का कहना था कि सेवा को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। इसका कारण उज्जैन हवाई पट्टी पर आवारा पशु, हिरण और नीलगाय आना है। इन्हें रोकने के लिए तार फेंसिंग को ऊंचा किया जाएगा और फिर उड़ानों का संचालन शुरू होगा। अब संचालन शुरू हो गया है। कंपनी ने यात्रियों की कमी को देखते हुए इंदौर के खाते से भी उड़ानों को कम किया है। पहले खजुराहो के लिए भी सीधी उड़ान शुरू की गई थी।

ऐसे घटता-बढ़ता रहा डिस्काउंट

  • शुरुआत में प्रमोशन ऑफर के नाम पर तय किराए में एक माह के लिए 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की थी।
  • 13 जुलाई से इसे बंद करते हुए छूट को 20 प्रतिशत कर दिया था।
  • पर्याप्त यात्री ना मिलने पर अगस्त में कंपनी ने इसे बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया था।
  • इसके बाद डिस्काउंट को 5 प्रतिशत और बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया था।
  • अब फिर से डिस्काउंट को 50 प्रतिशत कर दिया है। फिर भी कंपनी की ज्यादातर उड़ान खाली ही नजर आ रही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular