30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टार्टअप का महाकुंभ के सेकेंड एडिशन नई दिल्ली में 3 से 5 अप्रैल तक होगा। इस महाकुंभ में ‘स्टार्टअप महारथी चैलेंज’भी होगा। इस चैलेंज में 30 करोड़ रुपए प्राइज मनी के साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मेंटॉरशिप और ग्लोबल इन्वेस्टर्स से नेटवर्किंग का मौका मिलेगा। चैलेंज में पार्टिसिपेट करने के लिए www.startupmahakumbh.org पर रजिस्टर करना होगा। महाकुंभ में AI, Deeptech, fintech, Gaming,Sports,D2C प्रोडक्ट्स होंगे। जो इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए होंगे। ‘स्टार्टअप महारथी चैलेंज’ के बारे में ACCL INDIA के फाउंडेशन पार्टनर प्रशांत प्रकाश, RUKAM CAPITAL की फाउंडिंग और मैनेजिंग पार्टनर अर्चना जहागीरदार,कर्नाटक डिजिटल इकॉनॉमी मिशन के CEO संजीव कुमार गुप्ता, टाई ग्लोबल के प्रिसिडेंट और टाई ग्लोबल के ट्रस्टी मदन पदकी ने क्या कहा जानने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें….