- Hindi News
- Business
- Startup Mahakumbh 2025 Schedule Details Update; Bharat Mandapam | Delhi News
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के सबसे बड़े आयोजन, स्टार्टअप महाकुंभ को भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लीडर्स की एक प्रतिष्ठित समिति ने बड़े ही विचार-मंथन के बाद क्यूरेट किया है। । इसे एसोचैम, टीआईई, आईवीसीए और बूटस्ट्रैप फाउंडेशन जैसे प्रमुख संगठनों का समर्थन प्राप्त है। इस इवेंट को राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद, डीपीआईआईटी और स्टार्टअप इंडिया का भी भरपूर समर्थन प्राप्त है।
पिछले साल स्टार्टअप महाकुंभ का उद्घाटन समारोह एक शानदार आयोजन था, जो ग्लोबल इनोवेशन हब बनने की दिशा में भारत की यात्रा में एक मील का पत्थर साबित हुआ। उत्साहवर्धक ऊर्जा और आशावाद के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे प्रतिभाशाली दिमाग, अभूतपूर्व विचार और परिवर्तनकारी सहयोग का समागम देखने को मिला।
स्टार्टअप महाकुंभ के सेकंड एडिशन की शुरुआत से पहले हम आपको दिखाते हैं इसके पहले और शुरुआती एडिशन की कुछ झलकियां।
इस साल के स्टार्टअप महाकुंभ में 10 सेक्टर-स्पेसिफिक पवैलियन होंगे,जिनमें से प्रत्येक में कॉन्फ्रेंस ट्रैक, एक्सपो बूथ और क्यूरेटेड एक्सपीरियंस मिलेगा।
तो देश के तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम के जादू को फिर से महसूस करें और इस साल 3 से 5 अप्रैल तक और भी बड़े और बोल्ड एडिशन के लिए तैयार हो जाएं।
ये सिर्फ एक इवेंट नहीं है, मूवमेंट है
सपने देखने वाले तो आपको लाखों मिलेंगे लेकिन उन्हें पूरा करने वाले सिर्फ कुछ ही होते हैं, और ऐसे ही लोग आपको मिलेंगे स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में। ये सिर्फ एक इवेंट नहीं है, ये तो एक ऐसा मूवमेंट है, जो नए ideas को जन्म देता है, और नए entrepreneurs को ताकत देने के साथ साथ Established स्टार्टअप्स को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है।
ये कहना गलत नहीं होगा कि स्टार्टअप महाकुंभ भारत को एक global innovation हब बनाने की दिशा में अहम रोल निभा रहा है। ये एक ऐसा vision है, ek ऐसा junoon है… जिसें 50,000 से ज्यादा business visitors, 3000+ exhibitors, और 5000+ industry leaders ने मिलकर शुरु किया था, स्टार्टप महाकुंभ को डीपीआईआईटी और स्टार्टअप इंडिया का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
पर ये तो सिर्फ शुरुआत थी, असली पिक्चर तो अभी बाकी है, स्टार्ट अप महाकुंभ ‘’2025’’ आपके लिए लेकर आया है 10 Sector-Specific Pavilions, जहां हर नए आईडिया को मिलेगी नई opportunities ! मतलब और ज्यादा collaboration और ज्यादा फंडिंग और ज्यादा growth !
Visionaries का मेला
स्टार्टअप महाकुंभ तो Visionaries का एक मेला है , जहां आपको मिलेंगे अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, हर्ष जैन के साथ कई top investors और world-class mentors। साथ ही मौका मिलेगा existing and future unicorn founders को सुनने और समझने का। ये सिर्फ एक नेटवर्क इवेंट नहीं है, ये है आपके startup के सपनों का लॉन्चपेड।अब वक्त आ गया है अपना आइडिया दिखाने का, नए कनेक्शन बनाने का और दुनिया को बताने का कि भारत सिर्फ innovation की रेस का हिस्सा नहीं है, बल्कि लीडर है।
तो तैयार हो जाइए, 3 से 5 अप्रैल 2025 तक भारत मंडपम नई दिल्ली में लगने जा रहा है स्टार्टअप का महाकुंभ, जब स्टार्टअप और इनवेस्टर्स के साथ आपके विचारों का संगम होगा तो आइडियाज भी बढ़ेंगे और भारत भी।
अधिक जानकारी के लिए India’s Biggest Startup Event – 3 to 5 April 2025 | Startup Mahakumbh पर विजिट करें।