- Hindi News
- Business
- Startup Mahakumbh 2025 Update; Blinkit Albinder Dhindsa | Bharat Mandapam
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टार्टअप महाकुंभ का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आज ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा का कन्वर्सेशन होगा। ये इवेंट नई दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है।
ये भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम का सबसे बड़ा इवेंट है। इसमें 3,000 से अधिक स्टार्टअप, 1,000 से ज्यादा निवेशक, और 50 से अधिक देश के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
सेल्फ-रेगुलेटेड फिनटेक ईकोसिस्टम के लिए फिनटेक फाउंडेशन का शुभारंभ कल यानी इवेंट के दूसरे दिन G20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने संबोधन में भारत के ग्लोबल स्टार्टअप पावरहाउस में ट्रांसफॉर्मेशन पर प्रकाश डाला। अमिताभ कांत और RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन की उपस्थिति में इंडिया फिनटेक फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया। फिनटेक फाउंडेशन का उद्देश्य भारत में एक सस्टेनेबल, इनोवेटिव और सेल्फ-रेगुलेटेड फिनटेक ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।
स्टार्टअप महाकुंभ के पहले दिन और आज की तस्वीरें…

दूसरे दिन के इवेंट में बोट के फाउंडर अमन गुप्ता और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम का कन्वर्शेशन हुआ।

स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे दिन पॉपुलर यूट्यूबर कैरीमिनाटी भी शामिल हुए।

राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ का उद्घाटन किया।

इवेंट की ओपनिंग में बोट के फाउंडर अमन गुप्ता शामिल हुए।

लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुए।
सेल्फ-रेगुलेटेड फिनटेक ईकोसिस्टम के लिए फिनटेक फाउंडेशन का शुभारंभ
इवेंट में 10 सेक्टर के पवेलियन इस इवेंट में 10 सेक्टर के पवेलियन बनाए गए हैं- एआई, डीपटेक और साइबर सिक्योरिटी, हेल्थ टेक और बायोटेक, एग्रीटेक, एनर्जी एंड क्लाइमेट टेक, इनक्यूबेटर और एक्सेलरेटर, D2C, फिनटेक, गेमिंग एंड स्पोर्ट, डिफेंस एंड स्पेसटेक, मोबिलिटी
इवेंट में शामिल होने वाले पॉपुलर स्टार्टअप फाउंडर्स
डे-1 के पॉपुलर चेहरे: लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल, ड्रीम 11 के फाउंडर हर्ष जैन और बुकमायशो के फाउंडर आशीष हेमराजानी
डे-2 के पॉपुलर चेहरे: नवी और फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, बोट के फाउंडर अमन गुप्ता, ईज माय ट्रिप के फाउंडर रिकांत पिट्टी
डे-3 के पॉपुलर चेहरे: ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा
स्टार्टअप्स के लिए क्यों खास?
- निवेशकों से मुलाकात: देश और दुनिया के टॉप वेंचर कैपिटलिस्ट्स (VCs) और इन्वेस्टर स्टार्टअप्स के साथ सीधे संवाद करेंगे।
- मेंटरशिप और वर्कशॉप: उद्योग के दिग्गजों द्वारा संचालित सत्रों में स्टार्टअप्स को बिजनेस स्ट्रैटजी, स्केलिंग और इनोवेशन पर डीप इंफॉर्मेशन मिलेगी।
- नेटवर्किंग का मौका: हजारों उद्यमियों, पॉलिसी मेकर्स और एक्सपर्ट्स के साथ सहयोग और साझेदारी की संभावनाएं तलाशने का मौका।
- ग्लोबल प्लेटफॉर्म: यह इवेंट भारत को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
क्या है स्टार्टअप महाकुंभ? स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन भारत सरकार के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) और स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत किया जा रहा है।
यह इस इवेंट का दूसरा एडिशन है, जिसमें 3000 से अधिक स्टार्टअप्स अपनी नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे। इवेंट का मकसद स्टार्टअप्स को फंडिंग, नेटवर्किंग और ग्लोबल इन्वेस्टर्स से जुड़ने का मौका देना है।