Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeविदेशइजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के 250 लड़ाके मारे: सीरिया से संपर्क...

इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के 250 लड़ाके मारे: सीरिया से संपर्क तोड़ा; बाइडेन बोले- ईरानी परमाणु अड्डे-तेल भंडार पर हमला न करे इजराइल


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दक्षिणी लेबनान के बाद अब उत्तरी लेबनान में भी हवाई हमले तेज कर दिए हैं। IDF ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 4 दिनों में उन्होंने 250 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मारा है। इसके अलावा हिजबुल्लाह के 2,000 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है।

CNN के मुताबिक लेबनान से 3 लाख लोग सीरिया चले गए हैं। लेबनान सरकार के मुताबिक अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देश छोड़ दिया है। इजराइली हमले बढ़ने के बाद ये आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इजराइली हवाई हमले की वजह से लेबनान को सीरिया से जोड़ने वाले हाईवे टूट गया है।

बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह ईरान के हमले का जवाब कैसे देगा। उन्होंने इजराइल को ईरान के एटमी ठिकाने और तेल भंडारों पर हमला न करने की सलाह दी है।

बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि कि अगर वे नेतन्याहू की जगह होते तो दूसरे विकल्पों के बारे में सोचते। उन्होंने ये भी कहा कि इजराइल-ईरान के बीच जंग नहीं होने वाली है। वे मिडिल ईस्ट में जंग रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

इजराइल के लेबनान पर मिसाइल हमले से जुड़ी तस्वीरें…

इजराइली सेना ने शनिवार को लेबनान के त्रिपोली में हमला किया। इसमें गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।

इजराइली सेना ने शनिवार को लेबनान के त्रिपोली में हमला किया। इसमें गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।

इजराइली सेना ने गुरुवार रात दाहिया शहर पर बमबारी की।

इजराइली सेना ने गुरुवार रात दाहिया शहर पर बमबारी की।

लेबनान के बेरूत शहर में शुक्रवार शाम इजराइली हमले के बाद सड़क पर भागते लोग।

लेबनान के बेरूत शहर में शुक्रवार शाम इजराइली हमले के बाद सड़क पर भागते लोग।

इजराइली सेना के हवाई हमले में सीरिया से जुड़ा हाईवे टूट गया है।

इजराइली सेना के हवाई हमले में सीरिया से जुड़ा हाईवे टूट गया है।

अमेरिका को इजराइल पर यकीन नहीं, ईरान के एटमी ठिकाने पर कर सकता है हमला इजराइल, ईरान के मिसाइल हमलों के जवाब में उसके एटमी ठिकाने पर हमला नहीं करेगा, इसकी गारंटी उसने अमेरिका को नहीं दी है। CNN ने एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के एक साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे वक्त में इजराइल जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा, यह कहना मुश्किल है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा था कि अमेरिका, ईरान के एटमी ठिकानों पर हमले का समर्थन नहीं करेगा। बाइडेन ने कहा था कि वे चाहते हैं कि बातचीत से इस समस्या का समाधान हो। रिपोर्ट के मुताबिक कई अमेरिकी अधिकारियों ने इजराइल को ईरान पर हमला करने के लिए समर्थन दिया है। वहीं, कइयों का यह मानना है कि इससे मिडिल ईस्ट में जंग छिड़ सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular