Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeविदेशइजराइल की लेबनान पर सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक: 70 से ज्यादा...

इजराइल की लेबनान पर सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक: 70 से ज्यादा जगह हमले, हिजबुल्लाह के 1000 राकेट बैरल तबाह; हथियार डिपो भी बर्बाद हुआ


बेरूत5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइली सेना ने लेबनान के हथियार डिपो पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया। (फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।) - Dainik Bhaskar

इजराइली सेना ने लेबनान के हथियार डिपो पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया। (फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।)

इजराइल ने गुरुवार रात दक्षिणी लेबनान में दर्जनों हमले किए। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक गाजा युद्ध शुरू होने के बाद इजराइल का लेबनान पर किया गया ये सबसे बड़ा हमला था। लेबनान के कुछ अधिकारियों ने NYT से बताया कि इजराइल ने लेबनान पर 70 से ज्यादा हमले किए।

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि उन्होंने लेबनान में हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चरों पर हमला कर उन्हें बर्बाद कर दिया है। इसके अलावा 1000 रॉकेट बैरल भी नष्ट कर दिए गए हैं।

IDF ने कहा कि ये हथियार इजराइल पर हमला करने के लिए तैयार थे। उससे पहले ही इन्हें नष्ट कर दिया गया। IDF ने ये भी कहा कि उन्होंने हिजबुल्लाह की कई इमारतों और एक हथियार डिपो को बर्बाद कर दिया है।

इससे पहले लेबनान में मंगवलार और बुधवार को पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट की घटनाएं हुई थीं जिनमें 37 लोगों की मौत हो गई थी और 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। लेबनान और हिजबुल्लाह ने इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है।

साउथ लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला करने के लिए उड़ान भरता इजराइली फाइटर जेट।

साउथ लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला करने के लिए उड़ान भरता इजराइली फाइटर जेट।

हिजबुल्लाह ने कहा कि इजराइली सेना ने बुधवार को 17 मिलिट्री ठिकाने पर हमला किया है।

हिजबुल्लाह ने कहा कि इजराइली सेना ने बुधवार को 17 मिलिट्री ठिकाने पर हमला किया है।

हिजबुल्लाह चीफ ने सीरियल धमाकों को बताया जंग का ऐलान रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान पर हमले की शुरुआत तब हुई जब हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के बाद अपना पहला भाषण दे रहे थे। उनके भाषण के बाद भी देर रात कर इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमले किए।

अपने भाषण में नसरल्लाह ने धमाके में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया। भाषण में हिजबुल्लाह चीफ ने कहा कि इजराइल ने इन हमलों के साथ सारी हदें पार कर दी हैं। यह जनसंहार लेबनान के लोगों के खिलाफ इजराइल की जंग की शुरुआत है।

हिजबुल्लाह चीफ हसन की पेजर ब्लास्ट से लेकर पलटवार पर बड़ी बातें…

  • पेजर ब्लास्ट पर- हिजबुल्लाह चीफ हसन ने पेजर और वॉकी टॉकी ब्लास्ट के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया। हसन ने इन ब्लास्ट को नरसंहार बताते हुए इसे जंग का आगाज करार दिया।
  • ब्लास्ट के पलटवार पर- हिजबुल्लाह चीफ हसन ने पेजर ब्लास्ट के पलटवार को लेकर कहा कि पिछले दो दिनों में हुए हमलों की कड़ी सजा दी जाएगी, चाहे इजराइल इसकी उम्मीद करे या न करे। साथ ही हसन ने ये भी कहा कि अगर इजराइली सैनिक दक्षिणी लेबनान में घुसते हैं तो ये उनके लिए ऐतिहासिक मौका होगा।
  • गाजा पर- हिजबुल्लाह चीफ ने कहा कि लेबनान में हुए पेजर और वॉकी टॉकी ब्लास्ट का उसकी तरफ से गाजा में जारी मदद पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हसन ने दोहराया कि हिजबुल्लाह, गाजा में इजराइल के खिलाफ मदद करता रहेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular