इटावा के थाना सैफई क्षेत्र के ग्राम लरखौर में 25 फीट ऊंचे नीम के पेड़ पर बसेरा बना चुके एक ब्लैक कोबरा का आखिरकार वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू कर लिया। इस खतरनाक सांप ने चार घंटे तक पुलिस और रेस्क्यू टीम को खूब छकाया। ग्रामीणों का कहना है कि कोबरा
.
आंगन में पेड़ पर बना रखा था डेरा अशोक शर्मा के घर के आंगन में खड़े नीम के पेड़ पर कोबरा ने अपना डेरा जमा लिया था। घर के लोग और आसपास के ग्रामीण उसकी मौजूदगी से भयभीत थे। डर इस बात का था कि कहीं कोबरा किसी को डस न ले। आखिरकार लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग को बुलाया गया।




कोबरा ने डाली-डाली घूमाकर छकाया जैसे ही रेस्क्यू टीम ने पेड़ पर चढ़े कोबरा को पकड़ने का प्रयास किया, कोबरा डाल-डाल और पात-पात घूमता रहा। विशेषज्ञ डॉ. आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने सहयोग दिया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 4 फीट लंबे इस कोबरा को पकड़कर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

डायल 112 की मदद से सफल रेस्क्यू ग्रामीण योगेश अग्निहोत्री ने बताया कि यह कोबरा काफी समय से दिख रहा था लेकिन पकड़ में नहीं आ रहा था। आज अचानक वह पेड़ पर नजर आया, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग को बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि यह ब्लैक कोबरा काफी विषैला है और इसका डंक जानलेवा हो सकता है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल समापन के बाद, कोबरा को उसके प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों और घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली।