Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशइटावा में निकली परशुराम जयंती शोभा यात्रा: मुस्लिम समाज ने पुष्प...

इटावा में निकली परशुराम जयंती शोभा यात्रा: मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा और जलपान से किया स्वागत – Etawah News


उवैस चौधरी | इटावा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटावा शहर में मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण महासभा द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

इटावा शहर में मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण महासभा द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विशेष बात यह रही कि इस शोभा यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा और जलपान की व्यवस्था कर आपसी सौहार्द व गंगा-जमुनी तहजीब की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की।

शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें धार्मिक झांकियां, भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़े और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया।

ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने इस अवसर पर कहा, “आज के समय में जब समाज में नफरत फैलाने की कोशिशें हो रही हैं, ऐसे में इटावा से भाईचारे और एकता की यह तस्वीर सकारात्मक संदेश देती है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कुछ गद्दारों के कारण पूरे समुदाय को दोष नहीं दिया जा सकता। हर मुस्लिम देशविरोधी नहीं होता। मुस्लिम समाज के वसीम चौधरी ने इस सोच को व्यवहार में उतारते हुए मिसाल कायम की है।

मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले वसीम चौधरी ने कहा, “हम हर वर्ष की भांति इस बार भी शोभा यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा मिले और देश में गंगा-जमुनी तहजीब के माध्यम से अमन और शांति कायम हो।

भाजपा नेता और नगर पालिका परिषद के सभासद शरद बाजपेई ने बताया कि इटावा जिले में भव्य परशुराम शोभायात्रा पर वसीम चौधरी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा, जलपान, पटीका पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया यह सराहनीय पहल है, इससे समाज में अच्छा संदेश जाता है।

इस अवसर पर मुस्लिम समाज से कफील अंसारी, फिरोज आलम, अनस अंसारी, शाहिद मंसूरी, मोहम्मद तस्लीम, रशीद अहमद, मोहम्मद शाहिद, इसरार अहमद, यूसुफ अब्बासी, मोहम्मद शकील, रिजवान मंसूरी उर्फ ठाकुर बिलाल, शहबाज, लल्ला बाबू, उमरदीन, मुन्ना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular