उवैस चौधरी | इटावा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
23 वर्षीय प्रिया यादव (फाइल फोटो)
इटावा शहर के निजी अस्पताल में बुधवार शाम एक महिला की डिलीवरी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय प्रिया यादव, पत्नी विपिन यादव, निवासी ग्जिला मैनपुरी को 16 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे प्रसव पीड़ा होने पर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की संचालिका के निर्देशन में शाम 7 बजे महिला का ऑपरेशन किया गया जिससे बेटे का जन्म हुआ।

विवाहिता की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद प्रिया की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन अस्पताल में इलाज के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। आनन-फानन में बिना उचित चिकित्सा सुविधा के प्रिया को आगरा रफर कर दिया गया। हॉस्पिटल स्टाफ के साथ एम्बुलेंस में भेजी गई महिला को रास्ते में ही छोड़कर स्टाफ फरार हो गया।

महिला की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाती।
जब परिजन महिला को लेकर आगरा अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन वापस ओम साई हॉस्पिटल लौटे, तो पाया कि अस्पताल बंद था और पूरा प्रबंधन मौके से फरार हो चुका था।

रेफर के दौरान विवाहिता की मौत।
घटना की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतका प्रिया यादव की शादी करीब 5 साल पहले मुनेश यादव, निवासी बराहीपुरा, थाना कोतवाली, इटावा की बेटी के रूप में विपिन यादव से हुई थी। प्रिया की एक तीन साल की बेटी भी है।
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और इस लापरवाही को चिकित्सा हत्या करार दिया है।