सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दड़बा गांव की सरपंच संतोष बैनिवाल।
इनेलो युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला द्वारा ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनिवाल पर की गई टिप्पणी का सरपंच एसोसिएसन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दड़बा गांव की सरपंच संतोष बैनिवाल करारा जवाब देते हुए कहा कि कर्
.
गांव दड़बा की सरपंच संतोष बैनिवाल।
गले में किसी को भी हो सकती है दिक्कत : संतोष सरपंच संतोष बैनिवाल ने कहा कि गले में दिक्कत तो किसी को भी हो सकती है, विधायक जी से बोला नहीं जाता तो उनके गले में इंफेक्शन है। दूसरी बात उन्होंने ये कही थी कि ऐलनाबाद की जनता आज के दिन विधायक चुनके पच्छताह रही है। उनको कहना चाहूंगी कि इतनी बड़ी लीड देना, ये ऐलनाबाद की जनता का प्यार था। ऐलनाबाद की जनता ने आपको भी इतना प्यार दिया कि 20 साल तक आपको विधायक चुना।
ऐलनाबाद की जनता के लिए क्या करवाया संतोष बैनिवाल ने कहा कि काम की बात करती हूं कि ऐलनाबाद की जनता पच्छताह रही है। चौ. अभय सिंह पढ़े-लिखे थे, विधानसभा में बोल सकते थे, पर मेरा उनसे एक सवाल है कि विधानसभा में उन्होंने बोलकर ऐलनाबाद की जनता का क्या करवाया है। एक भी काम ऐसा हो, ऐलनाबाद की जनता के लिए किया हो, किया होता तो आज के दिन ऐलनाबाद की जनता उन्हें नहीं नकारती।

सिरसा के डीसी शांतनू शर्मा।
डीसी को भी बदनाम करने की कोशिश : संतोष संतोष ने कहा कि दूसरी उन्होंने एक बात और कही थी, डीसी साहब के पास गए तो और ये बात कही उनको। मैं डीसी से 50 बार मिल चुकी हूं। डीसी शांतनु शर्मा बहुत अच्छे इंसान है। वो समझते हैं, उनको हर तरह के इंसान से रूबरू होना पड़ता है। कोई पढ़ा-लिखा होता है तो कोई अनपढ़ होता है। जिस हिसाब से उन्होंने डीसी साहब को बदनाम करने की कोशिश की है तो मैं उनसे कहना चाहूंगी कि आप भी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें।

इनेलो युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्ण चौटाला।
ऐलनाबाद की जनता को आज अहसास है, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता : कर्ण इनेलो युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्ण चौटाला ने कहा कि आज जो भी परिस्थितियां हुई है, उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ा। हम तो आगे संघर्ष करना जानतें हैं और करेंगे। लेकिन उसका भुगतभौगी असली में कौन है, वो ऐलनाबाद की जनता से पूछिए। आज उनको इस बात का अहसास है, जो तुम्हारी लड़ाई लड़ता था, तुमने उसको हरा दिया।
ऐसे इंसान को विधायक बनाया, जिसके लिए ट्रांसलेटर की जरूरत पड़ती है कर्ण चौटाला बोले कि एक ऐसे इंसान को विधायक बना दिया, जिसके लिए स्पीकर को भी एक ट्रांसलेटर साथ में सुनने के लिए रखना पड़ता है कि ये बोल क्या रहा है। जब डीसी साहब से बात हुई तो मैंने उनसे पूछा कि विधायक से आपकी बात हुई। कहने लगे कि बात हुई तो थी, पर समझ नहीं आई, बोले क्या। जनता जानती है कि क्या हुआ है उनके साथ, उन्होंने क्या गलती करीं।