रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फाइनल मुकाबले के लिए कप्तान रोहित ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। तीन प्लेयर्स ऐसे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेंच पर ही बैठे रहे। उन्हें एक भी मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इनमें ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए हर मैच में केएल राहुल ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली। इसी वजह से पंत को बाहर बैठना पड़ा। पंत ने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2018 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में कई पारियां खेली। लेकिन साल 2023 में एक्सीडेंट के बाद वह वनडे टीम में अपनी परमानेंट जगह नहीं बना पाए। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 31 वनडे मैचों में कुल 871 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
2. वॉशिंगटन सुंदर
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में पहले से ही रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं। इसी वजह से सुंदर की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पाई। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2017 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए 23 वनडे मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं और 329 रन भी बनाए। वह धाकड़ बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए फेमस हैं। उनकी गेंदों को समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।
3. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेंच पर ही बैठे रहे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2022 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी टीम इंडिया के लिए 9 वनडे मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं। वह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए फेमस हैं और डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करते हैं। उनकी यॉर्कर गेंद का कोई सानी नहीं है।
Latest Cricket News