यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय KGMU में इमरजेंसी मेडिसिन विधा का पहला नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। देश के कई दिग्गज मेडिकल विशेषज्ञ इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे।
.
कैंपस@लखनऊ सीरीज के 13वें एपिसोड में लखनऊ पहुंचे नेशनल सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. टीएस श्रीनाथ से खास बातचीत…
डॉ. टीएस श्रीनाथ कहते हैं कि इमरजेंसी में बेहद गंभीर हालत में मरीज लाए जाते हैं। मरीजों का इलाज करने के लिए बेहद कम समय मिलता है। ऐसे में तत्काल ट्रीटमेंट मुहैया कराना बेहद जरूरी होता है।
PHC यानी प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर यदि इमरजेंसी मेडिसिन के विशेषज्ञ तैनात रहेंगे तो मरीजों की जान बचाने के साथ ही जल्द रिकवर होने की संभावना भी बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी कंडीशन में बच्चों को लाए जाने पर उनका इलाज करना किसी भी विशेषज्ञ के लिए कठिन होता है। देखें पूरा वीडियो…