बिहार-यूपी सीमा पर स्थित पिपरासी प्रखंड में झाड़फूंक और दवा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। झांक फूंक से पवित्र होने की बात कही जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस गतिविधि का विरोध करते हुए धर्म प्रचारकों को खदेड़ दिया और इसकी सूच
.
ग्रामीणों का कहना है कि यूपी में धर्म परिवर्तन पर सख्त कानून होने के कारण ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोग अब बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय हो रहे हैं। पहले मधुबनी प्रखंड के गोबरहिया गांव में यह गतिविधि देखी गई थी, और अब पिपरासी के डुमरी मुड़ाडीह पंचायत के भरपटीया पाठक टोला गांव में प्रत्येक सोमवार को इलाज और झाड़फूंक के नाम पर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
झाड़ फूंक का वीडियो सामने आया है।
ग्रामीणों ने प्रचारकों को खदेड़ा
ग्रामीण मनोज यादव, ध्रुव यादव, सुनील कुमार, राजीव पाठक समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और धर्म प्रचारकों को खदेड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है।

ग्रामीणों ने प्रचारकों को खदेड़ दिया।
प्रशासन ने जांच का दिया भरोसा
पिपरासी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि धर्म प्रचारकों को थाने में दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इलाके में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था या नहीं।
इस घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।