Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
Homeदेशइल्तिजा मुफ्ती बोलीं- गठबंधन पर फैसला रिजल्ट के बाद: राशिद बोले-...

इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- गठबंधन पर फैसला रिजल्ट के बाद: राशिद बोले- स्टेटहुड की मांग पूरी होने तक विपक्ष सरकार न बनाए; भाजपा की नजर निर्दलीयों पर


श्रीनगर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट मंगलवार को आना है। एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। PDP नेता जुहैब यूसुफ मीर ने भी बयान दिया कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए PDP, NC -कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं।

सोमवार को PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिफा मुफ्ती ने गठबंधन की बात को नकारा। उन्होंने X पोस्ट में कहा- NC-कांग्रेस से गठबंधन की बात केवल अटकलें हैं। मैं सच कह तो PDP का सीनियर लीडरशिप सेक्युलर फ्रंट को समर्थन देने के बारे में तभी फैसला करेगा, जब नतीजे आ जाएंगे। ये हमारा (PDP) का ऑफिशियल स्टैंड है।

वहीं, आवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख और बारामुल्ला के सांसद राशिद इंजीनियर ने कहा है जबतक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलता तबतक INDI ब्लॉक, PDP और अन्य पार्टियां राज्य में सरकार नहीं बनाए, लेकिन एकजुट बनी रहें।

5 अक्टूबर को जारी हुए एग्जिट पोल्स में NC-कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। 10 पोल में से 5 नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बना रहे हैं, जबकि 5 में वह बहुमत से 10 से 15 सीटें दूर दिख रही है। पार्टी को 40 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा 30 सीटें ला सकती है। PDP और अन्य की 10-10 सीटें आएंगी।

QuoteImage

कोई एक पार्टी या गठबंधन बहुमत हासिल कर भी लेता है, तो अच्छा होगा कि सभी पार्टियां केंद्र सरकार पर राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए दबाव डालें। अवामी इत्तेहाद पार्टी भी इस मामले में पार्टियों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।

QuoteImage

दरबार मूव को फिर से बहाल करने की मांग राशिद ने जम्मू-कश्मीर में दरबार मूव फिर से बहाल करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक दरबार मूव को फिर से बहाल किया जाना चाहिए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में लोगों के बीच संबंध मजबूत हों। जब राज्य में नई सरकार बनेगी, तो उसकी राजधानी श्रीनगर होगी या जम्मू?

राशिद ने कहा- दरबार मूव एक अच्छी परंपरा थी, जिसने दोनों क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देते हुए एक बंधन तंत्र के रूप में काम किया। उन्होंने कहा कि केवल ये कहना कि हमारे कुछ करोड़ रुपए इस पर खर्च किए गए, मुझे एक कानूनी तर्क नहीं लगता। जब मैं सचिवालय गया तो देखा कि लोगों का काम प्रभावित हो रहा है।

क्या है दरबार मूव दरबार मूव जम्मू-कश्मीर के सचिवालय और अन्य सभी सरकारी कार्यालयों को एक राजधानी से दूसरे राजधानी शहर में हर दो साल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को दिया गया नाम था। मई से अक्टूबर तक सरकारी कार्यालय ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में और बाकी छह महीने शीतकालीन राजधानी जम्मू में स्थित होते थे।

रविंद्र रैना का दावा- BJP निर्दलियों के समर्थन से सरकार बनाएगी जम्मू-कश्मीर बीजेपी चीफ रविंद्र रैना ने सोमवार को कहा- BJP, छोटी पार्टियों के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी।

ANI को दिए इंटरव्यू में रैना ने कहा- मुझे विश्वास है कि भाजपा कश्मीर में भी अपना खाता खोलेगी। भाजपा ने काउंटिंग (8 अक्टूबर) वाले दिन के लिए के अपने काउंटिंग एजेंट्स और नेताओं के साथ चर्चा की है।

जब 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती होगी, तो मुझे विश्वास है कि भाजपा जीतेगी। भाजपा जम्मू-कश्मीर में लगभग 35 सीटें जीतेगी और भाजपा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों और स्वतंत्र छोटी पार्टियों के समर्थन से सरकार बनाने में सक्षम होगी।

PDP नेता ने कहा था- हम जानते हैं सरकार बनाने में PDP अहम भूमिका निभाएगी लाल चौक विधानसभा सीट से पीडीपी उम्मीदवार जुहैब यूसुफ मीर ने 6 अक्टूबर को कहा था कि हमारी नजर में एग्जिट पोल का कोई मतलब नहीं है, ये सिर्फ टाइम पास चीज है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी पार्टी जम्मू-कश्मीर में बनने वाली ​​सेक्युलर सरकार का अहम हिस्सा बनेगी।

मीर ने कह था कि हमने पहले भी कहा था कश्मीर की पहचान बचाने के लिए हम कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं। ये बेहद जरूरी है कि हम एक सेक्युलर सरकार बनाएं जो भाजपा के खिलाफ हो, उसके साथ नहीं।

एग्जिट पोल पर फारूक बोले थे- 8 अक्टूबर को नतीजे सामने आ जाएंगे फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को एग्जिट पोल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि 8 अक्टूबर को सारे नतीजे आपके सामने होंगे, बक्से खुलेंगे और हमें पता चल जाएगा कि कौन कहां खड़ा है, लेकिन मैं इतना जरूर जानता हूं कि कांग्रेस-NC गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा।

रविवार को उन्होंने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर खुशी जताई थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि PDP हमसे जुड़ने के लिए तैयार है, ये बेहद अच्छी बात है। पूरी खबर पढ़ें…

महबूबा मुफ्ती ने चुनाव से पहले कहा था- हमारा एजेंडा एक जैसा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने 24 अगस्त को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन के सवाल पर कहा- दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन सीट बंटवारे पर हो रहा है, न कि एजेंडे पर। अगर दोनों दल हमारी पार्टी का एजेंडा मानेंगे तो हम गठबंधन को तैयार हैं। हमारा सिर्फ एक ही एजेंडा है- जम्मू-कश्मीर की समस्या का समाधान। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें…

भास्कर रिपोर्टर्स पोल में NC-कांग्रेस को 35-40 सीटें, BJP को 20-25

भास्कर रिपोर्टर्स के पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 35 से 40 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि बीजेपी को 20 से 25 सीटें आएंगी। पीडीपी को 4-7 सीटें आ सकती हैं।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस और NC के चुनावी घोषणापत्र पढ़ें…

कांग्रेस ने किसानों को ₹4000, युवाओं को ₹3500 बेरोजगारी भत्ते का वादा किया; आर्टिकल 370 का जिक्र नहीं

जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाए जाने की बात कही है। पूरे मेनिफेस्टो में आर्टिकल 370 का जिक्र नहीं है। पार्टी ने भूमिहीन किसानों को हर साल 4 हजार रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने और बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 3500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

उमर अब्दुल्ला बोले- सरकार बनी तो आर्टिकल 370 बहाल करेंगे, पाकिस्तान से बात करेंगे

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनी तो हम जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A बहाल करेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में 12 गारंटियां दी हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular