अनाज मंडी में किसानों ने जताया रोष।
पानीपत जिले के इसराना की नई अनाज मंडी में 6 दिन से धान खरीद व लिफ्टिंग ना होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के पास रोष जताया। किसानों ने कहा कि सरकार डिंडोरी पीट रही है कि टाइम पर खरीद हो रही है और टाइम पर पैसे दिए जा रहे हैं। लेकिन हकीकत कुछ
.
बलाना गांव में स्थित नई अनाज मंडी में आए किसान पंडित चांदराम ने बताया कि वह 6 दिन से मंडी में दिन-रात पड़ा रहा। लेकिन सरकार की तरफ से हमारी पीआरजीबी खरीद ने वाला कोई नहीं आ रहा है। बहुत से किसानों ने अपनी धान बेच दी है। लेकिन उनकी पेमेंट अब तक नहीं आ पाई है। उन्होंने कहा कि किसान धक्के खाते फिर रहे हैं।
इस मामले में आढ़तियों से बात की तो उन्होंने कहा कि जब तक मंडी में लिफ्टिंग का काम शुरू नहीं होगा तब तक किसानों की पेमेंट आने की उम्मीद नहीं है। पिछली बिकी हुई धान की अब तक पेमेंट नहीं आई है। किसान रोजाना हमें यहां आकर के परेशान कर रहे हैं।
अब तक 2371.6 मीट्रिक टन हो चुकी धान खरीदी
मार्केट कमेटी कार्यालय से अनुसार अब तक 2371.6 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। 278.5 मीट्रिक टन मंडी के अंदर एक सप्ताह से खुली पड़ी है। बिना लिफ्टिंग की जीरी 1907.2 मीट्रिक टन मंडी में चट्टे लगे पड़े हैं। अब तक कुल लिफ्टिंग 742.9 मीट्रिक टन की हुई है।