इसराना में स्कूल के बाहर सड़क पर खड़ा गंदा पानी।
पानीपत जिले के इसराना में 1 मई की रात को आई आंधी और बारिश के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास और जीटी रोड सर्विस लाइन पर तीन दिन से गंदा पानी भरा हुआ है। इससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है। वहीं स्कूल के प
.
पैदल राहगीरों के लिए अधिक मुश्किल
वहीं संत भवन इसराना साहिब गुरुद्वारे के सामने बने नाले में भी लगातार पानी भरा रहता है। इससे श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। जीटी रोड की सर्विस लाइन पर भी स्थिति खराब है। यहां पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इसराना में सर्विस लेन पर खड़ा गंदा पानी।
एसडीएम और बीडीपीओ को दी शिकायत
समाजसेवी धर्मपाल जागलान ने बताया कि उन्होंने समस्या को लेकर एसडीएम आशीष वशिष्ठ और बीडीपीओ से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। जलभराव से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे।