इस्कॉन मंदिर में भगवान राधा-कृष्ण का दरबार
बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर में गौर पूर्णिमा के अवसर पर कल एक भव्य उत्सव आयोजित किया जा रहा है। यह उत्सव भगवान श्री कृष्ण के अवतार श्री चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।
.
उत्सव के दौरान, इस्कॉन पुणे से आए हुए राधे श्याम प्रभु की ओर से अद्भुत गौर कथा व युवा सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, मंदिर को विशेष पुष्पों एवं फलों के द्वारा से सुसज्जित किया गया है और विशाल रंगोलियां बनाई गई हैं।
इस्कॉन मंदिर में रंगोली तैयार करती महिलाएं
यह रहेगा मुख्य आकर्षण का केंद्र
आयोजन में सबसे पहले दिव्य हरि नाम संकीर्तन होगा, इसके बाद श्री श्री गौर निताई का महाभिषेक किया जाएगा। भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। शाम के समय गौर आरती और आध्यात्मिक नृत्य की प्रस्तुतियां कलाकार देंगे। अंतिम चरण में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
इस्कॉन कानपुर मंदिर अध्यक्ष प्रेम हरि नाम प्रभु ने शहरवासियों से गौर पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर मंदिर आकर श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु की कृपा प्राप्त करने का संदेश दिया है।