Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeस्पोर्ट्सइस खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज...

इस खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर कोहली को भी नहीं हुआ यकीन – India TV Hindi


Image Source : TWITTER
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स भारत के विराट कोहली का कैच पकड़ते हुए

Glenn Phillips Catch Of Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये मैच भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली का 300वां वनडे मैच है, लेकिन उसमें वह बड़ी पारी पाए और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। मैट हेनरी की गेंद पर उनका ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच पकड़ा है। 

हवा में उड़े ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के लिए सातवां ओवर मैट हेनरी ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद को विराट कोहली ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ खेला था। लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने बहुत फुर्ती दिखाई और हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया। इसके बाद वह जमीन पर गिरते हैं और उनके चेहरे पर खुशी का भाव होता है। कैच को देखकर कोहली खुद हैरान रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि कोई इतना अच्छा कैच ले सकता है। इसके बाद वह कुछ देर क्रीज पर खड़े रहे। इस कैच से थोड़ी देर पहले ही कॉमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने फिलिप्स को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया था। 

कोहली का है 300वां वनडे मैच

विराट कोहली भारतीय टीम के लिए 300 या उससे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह भारत के लिए 300 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं। 

वरुण चक्रवर्ती को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका

भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं। उन्होंने हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है। वरुण पहली बार कोई आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। 

भारतीय टीम की Playing 11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती। 

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की किस्मत ने फिर दिया धोखा, बन गया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

7 साल बाद विदर्भ ने जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में केरल को दी मात

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular