प्रियांश आर्या
आईपीएल में हर साल ऐसे ऐसे अजूबे होते हैं, जिनके बारे में सोचा तक नहीं जा सकता। नामीगिरामी नामों को छोड़ ही दीजिए, कुछ नए और अनजान खिलाड़ी भी बड़ा करिश्मा कर जाते हैं। ऐसा ही मंगलवार को न्यू चंडीगढ़ में हुआ। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने ऐसा काम कर दिया, जो इससे पहले आईपीएल के इतिहास में केवल तीन ही बार हुआ था। अब ऐसा चौथी बार हो गया है। ये खिलाड़ी हैं पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या।
श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मंगलवार के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऐसा इस साल के आईपीएल में शाम के मैच में पहली बार हुआ है, जब कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी हो। इससे पहले सभी कप्तान बाद में बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद कर रहे थे। दरअसल शाम को ड्यू यानी ओस आती है, जिससे गेंदबाजों को दिक्कत होती है, इसलिए कप्तान ऐसा करते हैं।
प्रियांश आर्या ने मैच की पहली ही बॉल पर खलील अहमद को लगाया सिक्स
इस बीच पंजाब किंग्स की ओर से बल्लेबाजी के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह उतरे। उधर सीएसके की ओर से पहला ओवर खलील अहमद लेकर आए। स्ट्राइक पर प्रियांश आर्या थे। उन्होंने मैच की पहली ही बॉल पर धमाकेदार छक्का जड़ दिया। ये आईपीएल में चौथी बार था, जब किसी बल्लेबाज ने मैच की पहली ही बॉल पर सिक्स लगाया हो। इसके बाद इसी ओवर में एक और सिक्स आया। खलील के इस ओवर से कुल मिलाकर 17 रन आए, जो काफी होते हैं।
इससे पहले ये बल्लेबाज भी आईपीएल मैच की पहली बॉल पर लगा चुके हैं सिक्स
इससे पहले की बात की जाए तो साल 2009 के आईपीएल में केकेआर के खिलाफ खेलते हुए नमन ओझा ने मैच की पहली ही बॉल पर सिक्स लगाया था। इसके बाद ये नजारा सीधे 2019 में ही दिखाई दिया। विराट कोहली ने बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच की पहली बॉल पर सिक्स ठोक दिया था। साल 2014 यानी पिछले साल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए फिल साल्ट ने भी यही काम किया था। अब इस खास लिस्ट में प्रियांश आर्या का भी नाम जुड़ गया है। हालांकि उनके जोड़ीदार प्रभसिमरन आउट हो गए, लेकिन प्रियांश अपनी टीम के लिए रन बनाते रहे। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन प्रियांश पर इन सब बातों का कोई असर नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें
अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा ये खिलाड़ी, अब तक लग चुका है इतना जुर्माना
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी पर से उठ गया भरोसा! कप्तान की ऐसी बेइज्जती कहीं देखी है
Latest Cricket News