Swati Nakshatra : स्वाति नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग बुद्धिमान और आत्मविश्वासी होते हैं. इनकी नेतृत्व क्षमता भी बेहतर होती है. स्वाति नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों पर राहु का शासन होता है. ऐसे में ये बुद्धिमान, चतुर और चालाक किस्म के भी होते हैं. इन लोगों की एक खास बात यह होती है कि ये कभी भी कुछ नहीं भूलते. स्वाति नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग आत्मनिर्भर होते हैं. स्वभाव से भी ये काफी रोमांटिक होते हैं. ये अपने आसपास के लोगों की भी काफी केयर करते हैं. वहीं, महिलाओं की बात करें तो वे काफी मुखर और अपने लक्ष्यों के प्रति काफी दृढ़ होती हैं. वैसे तो ये काफी समाजिक प्रवृत्ति की होती हैं लेकिन दोस्त बनाने में इन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्वाति नक्षत्र वाली महिलाएं जानबूझकर किसी को कभी चोट नहीं पहुंचातीं हैं. ये अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर में बिताना पसंद करती हैं.राहु का नक्षत्र होने के कारण चालाकी से अपना काम निकलवाना चाहते हैं, लेकिन कई बार इसमें सफल नहीं हो पाते हैं. कई बार आलस्य के कारण अच्छे अवसरों का लाभ नहीं उठा पाते हैं.
Nakshatra in Astrology: इन नक्षत्र में जन्मे बच्चों के पिता न देखें 27 दिन तक बेबी का मुंह, जानें वजह और उपाय
स्वाति नक्षत्र के लोगों का करियर : स्वाति नक्षत्र में जन्म लेने वाले पुरुष बुद्धिमान होते हैं, लेकिन उम्र के 25वें साल के बाद ही वे अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर पाने में सफल होते हैं. इनके लिए लकड़ी से संबंधित क्षेत्र का कार्य अच्छा होता है. इन्हें सट्टा आदि के कार्यों से दूर रहने की जरूरत है. साझेदारी में कारोबार करने से लाभ होगा. महिलाओं की बात करें तो ये अपनी लाइफ में अपनी सोच से भी ज्यादा सक्सेसफुल होती हैं. हालांकि, पढ़ाई में इन्हें काफी बाधाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन्हें सफलता जरूर मिलती है.व्यवसाय चलाने वाले, गायक, वाद्य यंत्र बजाने वाले, अध्ययन कार्य में संलिप्त, स्वतंत्र कार्य करने वाले, सामाजिक सेवा में लिप्त लोग सफल होते हैं. इसके अलावा न्यूज रीडर, कम्प्यूटर्स और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग सफलता पाते हैं.
स्वाति नक्षत्र के लोगों के वैवाहिक संबंध : स्वाति नक्षत्र में जन्म लेने वालों के संबंधों की बात करें तो इनके वैवाहिक संबंध सामान्य होते हैं. इनकी परेशानी बाहर से किसी को नजर नहीं आती. हालांकि, कई बार इन्हें वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ सकता है. महिलाओं को अपनी फैमिली से काफी लगाव होता है. दांपत्य जीवन में ज्यादा उत्साह नहीं होता, लेकिन किसी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.
स्वाति नक्षत्र के लोगों का स्वास्थ्य : स्वाति नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों के स्वास्थ्य की बात करें तो इनका स्वास्थ्य कुल मिलाकर अच्छा ही रहता है. हालांकि, पुरुषों को पेट से जुड़ी समस्या और पाइल्स आदि की समस्या हो सकती है. महिलाओं को थकान के साथ ही मानसिक परेशानी हो सकती है. गर्भाशय से जुड़ी समस्या का ध्यान रखने की जरूरत है.
Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर
स्वाति नक्षत्र संबंधी उपाय :
- अगर आपको तरक्की सुनिश्चित करनी है, तो स्वाति नक्षत्र में चमकीली चीज़ लगी चप्पल या जूता खरीदकर पहनें.
- अगर आप अपने कार्यों को सफल बनाए रखना चाहते हैं, तो मंदिर में बाजरा दान करें.
- अगर आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियां कम हो गई हैं, तो रात को सोते समय अपने सिरहाने पर दो कपूर की टिकिया और थोड़ी-सी रोली रखें. सुबह उठकर कपूर की टिकिया घर के बाहर जला दें और रोली को पानी में डालकर सूर्य भगवान को अर्पित करें.
- अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है, तो स्वाति नक्षत्र में किसी शू मेकर को पुराने कपड़े दान करें.
अगर आपकी दुकान में ग्राहक नहीं आ रहे हैं, तो स्वाति नक्षत्र में एक कच्चा नारियल लें और उसमें छेद करके तांबे का सिक्का डालें. फिर उस नारियल को बहते पानी में बहा दें. - स्वाति नक्षत्र में जन्मे लोगों को इसी नक्षत्र में जो चीज़ें पसंद हों, उनका दान करने से शांति मिलती है.
Tags: Astrology
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 14:46 IST