इमाम उल हक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है। फखर जमां जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे उनकी जगह इमाम उल हक को स्क्वॉड में शामिल किया गया। इमाम को आज प्लेइंग XI में भी मौका दिया गया लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। ऐसा लगता है कि इमाम को प्लेइंग XI में शामिल करके रिजवान से बहुत बड़ी गलती हो गई। बता दें, फखर जमां को बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले मैच में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी।
पॉवरप्ले के अंदर दोनों ओपनर्स लौटे पवेलियन
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही है। पहले पॉवरप्ले के अंदर ही ही पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। बाबर आजम ने 23 रन बनाए तो वहीं इमाम उल हक 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। इमाम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ उतना अच्छा नहीं रहा है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ अब तक छह बार बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने महज 12.3 की औसत से 74 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 58 का रहा है।
बाबर आजम भी नहीं खेल सके बड़ी पारी
इमाम उल हक के साथ ओपनिंग करने उतरे बाबर आजम भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। बाबर ने 26 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। उनके पास इस अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने का मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। बाबर को हार्दिक पंड्या ने विकेट के पीछे केएल के हाथों कैचआउट करवाया। मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की पारी में 22 ओवर का खेल हो चुका है और उनका स्कोर 85/2 है। सऊद शकील 22 तो वहीं रिजवान 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs PAK: टीम इंडिया को सपोर्ट करने दुबई पहुंचा ये खास खिलाड़ी, स्क्वॉड का नहीं है हिस्सा
IND vs PAK: बाबर आजम का बड़ा कारनामा, सिर्फ 9 रन से छू लिया खास मुकाम
Latest Cricket News