Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeस्पोर्ट्सइस शहर में 17 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच? जल्द...

इस शहर में 17 साल बाद खेला जाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच? जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान – India TV Hindi


Image Source : GETTY
डार्विन का TIO स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया में एक से बढ़कर एक क्रिकेट स्टेडियम हैं, लेकिन एक स्टेडियम ऐसा भी है जो कई सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी का इंतजार कर रहा है। इस स्टेडियम में पिछले 17 साल में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। ये स्टेडियम है डार्विन शहर में स्थित मार्रारा ओवल, जिसे वर्तमान में TIO स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। हालांकि अब इस स्टेडियम की किस्मत खुलने जा रही है और इसके साथ ही 17 साल का लंबा इंतजार भी खत्म होने जा रहा है।  जी हां, ऑस्ट्रेलिया के डार्विन (Darwin) शहर में 17 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त 2025 में डार्विन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो T20I मैच आयोजित करने की योजना बनाई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऑफिशियल्स द्वारा इस महीने के अंत में सीरीज की तारीखों की घोषणा करने की उम्मीद है। दरअसल, साउथ अफ्रीका तीन T20I और इतने ही वनडे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज के शुरुआती दो T20I मैच डार्विन में आयोजित करने की योजना है। उसके बाद केर्न्स में एक T20I और एक वनडे मैच खेला जाएगा और अंतिम दो वनडे मैच मैके में आयोजित किए जाएंगे। डार्विन शहर नॉर्दर्न टेरिटोरी (Northern Territory) की राजधानी है और ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित है।

 क्या खत्म होगा 17 साल का इंतजार?

इस सीरीज का शेड्यूल अभी पूरी तरह से तय नहीं हुआ है और TIO स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए डील को अभी अंतिम रूप दिया जाना हैं, लेकिन अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह डार्विन के क्रिकेट स्टेडियम के लिए बहुत बड़ा मौका लेकर आएगा। बता दें, डार्विन में आखिरी बार साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे मैचों का आयोजन हुआ था। उसके बाद से ही डार्विन शहर ने सीनियर इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी नहीं की है। लोकल ऑफिशियल्स को उम्मीद है कि डार्विन को अब ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैचों की मेजबानी मिल सकती है।

एनटी क्रिकेट के सीईओ गैविन डोवी ने एएपी से कहा कि साल 2023 में आने के बाद से ही वह नॉर्दर्न टेरिटोरी (NT) में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आखिरी बार हमने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी की थी और यह बहुत लंबा समय है।

यह भी पढ़ें:

न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान टीम के लिए आई राहत भरी खबर, कोच ने लिया बड़ा फैसला

मेजबान न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर, T20I सीरीज से बाहर हुईं 3 स्टार खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular