पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार रोजेदारों से मिलकर बातचीत कर रहे हैं।
ईद-उल-फितर की तैयारियों में जहां एक ओर मुस्लिम समाज के लोग जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन भी इसको लेकर एलर्ट है। अलविदा की नमाज और ईद की नमाज को लेकर अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों के साथ बैठक करके नमाज का समय तय किया है।
.
अलविदा की नमाज और ईद-उल-फितर की नमाज के लिए सभी से अपील की गई है कि कोई भी रोजेदार खुले में नमाज नहीं पढ़ेगा। दो अलग-अलग समय पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। ईदगाह में सुबह 7 बजे और फिर इसके बाद सुबह 7:45 बजे नमाज अदा होगी। जिससे कि भीड़ एकत्रित न हो और सभी रोजेदार नमाज अदा कर सकें।
सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी अलविदा की नमाज
अलविदा की नमाज शुक्रवार को ऊपरकोट स्थित शाही जामा मस्जिद में पढ़ी जाएगी। इस दौरान सभी नमाजी मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा करेंगे और कोई भी सड़क पर खुले में नमाज अदा नहीं करेगा। इसके लिए अधिकारियों ने सभ्रांत लोगों के साथ बैठक की।
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक, एएसपी मयंक पाठक व अन्य अधिकारियों ने शाहजमाल में समाज के लोगों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने लोगों से अपील करी है कि वह शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार को पूरी शांति व उत्साह के साथ मनाएं।
किसी तरह के बहकावे में न आएं लोग
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह किसी तरह के बहकावे में न आएं। अगर कोई व्यक्ति कोई आपत्ति जनक वीडियो, पोस्ट, फोटो या मैसेज शेयर करता है या ऐसी कोई हरकत करता है, जिससे समाज की शांति भंग हो तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
वहीं लोगों को बताया गया कि अधिकारी लगातार चौकन्ना हैं और आमजनों की सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं। अगर लोगों को किसी तरह की परेशानी या शिकायत होती है तो वह तत्काल अधिकारियों से संपर्क करें। अगर क्षेत्र में कोई संदिग्ध नजर आता है तो इसकी शिकायत व सूचना भी तत्काल पुलिस को दें।